Haryana News: परिवार पहचान पत्र (PPP) को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर हरियाणा सरकार को घेरा. हरियाणा विधानसभा में मानसून सत्र के पहले दिन परिवार पहचान पत्र का मुद्दा गूंजा. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और विधायक भारत भूषण बत्रा ने परिवार पहचान पत्र का मुद्दा उठाया. विधायक बत्रा ने कहा कि 16 मार्च 2022 को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया. जिसे परिवार पहचान पत्र अथॉरिटी ने जारी किया. लेकिन अथॉरिटी के रूल विधानसभा में पेश नहीं किए गए. इस मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सारे रूलस विधानसभा सत्र के अगले दो दिनों में पेश कर दिए जाएंगे. 


‘सांसद और मेयर की इनकम दिखाई 1 लाख 80 हजार’


मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी परिवार पहचान पत्र को लेकर सरकार को घेरा. हुड्डा ने विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता से सरकार के साथ इस मुद्दे को लेकर बहस की मांग की. वहीं विधायक भारत भूषण बत्रा ने कहा कि परिवार पहचान पत्र का हाल ये है कि आपकी सरकार के सांसद रामचंद्र जांगड़ा का परिवार पहचान पत्र बना है, उनको पेंशन देने के लिए सिफारिश की गई है. उनके परिवार पहचान के अंदर 1 लाख 80 हजार इनकम दिखाई गई है. रोहतक के मेयर का भी परिवार पहचान बना है, उनकी इनकम भी 1 लाख 80 हजार दिखाई गई है. उनकी भी पेंशन बनाने के लिए अनुशंसा की गई है. ये हाल है परिवार पहचान पत्र का.


खट्टर ने कांग्रेस को दिया करारा जवाब


मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कांग्रेस के शासन के समय रोहतक के 50 लोगों की लिस्ट अखबार में छपी बीपीएल का कार्ड बनवाएं हुए थे अगले दिन उन्होंने बीपीएल कार्ड से अपने नाम कटवाएं, जिनकी कोठियां थी, कारें थी उन लोगों ने बीपीएल के कार्ड बनवा रखे थे. शर्म आनी चाहिए इन लोगों को बताते हुए. जबकि हमने तो आने के बाद साढ़े 12 लाख नए राशन कार्ड बनवाएं है. वो भी जनवरी 2023 में. परिवार पहचान पत्र में अगर कोई गलतियां है तो उसे ठीक करवाया जा सकता है. 


यह भी पढ़ें: Haryana Monsoon Session: हरियाणा विधानसभा में नैना चौटाला की ससुर से मांग, 'मैं आपकी बहू हूं..ये तो आपको करना पड़ेगा'