Haryana News: हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र की आज शुरुआत हुई. सदन में कार्यवाही के दौरान चंद्रयान-3 को लेकर चर्चा की गई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने चंद्रयान-3 के लिए पीएम मोदी का अभिनंनद किया तो पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा (Bhupendra Singh Hudda) ने इसका कड़ा विरोध किया. इस बीच गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा कि, आप पीएम मोदी का नाम लो, यह सफलता तब मिली जब नरेंद्र मोदी पीएम हैं. इसके बाद पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा और गृहमंत्री अनिल विज के बीच जोरदार बहस शुरू हो गई. भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने स्पीकर से अनिल विज का बयान हटाने तक की मांग कर डाली. 


सदन में इस वजह से हुआ हंगामा


दरअसल, पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि, चंद्रयान-3 की कामयाबी एक दिन में नहीं मिली है. चंद्रयान-3 मिशन में हरियाणा का अहम योगदान रहा है. यह अचीवमेंट एक दिन की नहीं है. इसमें हर प्रधानमंत्री का योगदान रहा है. जिसके बाद इस मुद्दे को लेकर गृह मंत्री अनिल विज और पूर्व सीएम के बीच हंगामा शुरू हो गया. अनिल विज ने कहा कि आप मोदी जी का नाम लो. यह सफलता तब मिली जब नरेंद्र मोदी पीएम हैं.


डिप्टी CM ने नहीं दिया MLA के सवाल का जवाब


सदन में प्रश्न काल के दौरान आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई ने सड़कों की समस्या उठाई. उन्होंने कहा कि आदमपुर हल्के में तीन सड़के खराब हैं. इन सड़कों का काम जल्द शुरू होना चाहिए. इस पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जवाब नहीं दिया. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि खराब सड़कों पर जल्द काम शुरू होगा. इसके साथ दी प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया होडल में चार रेलवे ओवरब्रिज बनाए जाएंगे. फिलहाल अभी विधानसभा में प्रश्न काल के समाप्ति की घोषणा की गई है.



यह भी पढ़ें: Nuh Road Accident: एक्सप्रेसवे पर तेल टैंकर से टकराई 10 करोड़ की रॉल्स रॉयस, 2 लोगों की जिंदा जलकर मौत