हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा अधिकारियों के पद पर बंपर भर्ती निकाली हैं. हरियाणा हेल्थ डिपार्टमेंट को मेडिकल ऑफिसर के 980 पदों पर भर्ती करनी है. वे कैंडिडेट्स जो हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की इन नौकरियों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हों वे हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है - haryanahealth.nic.in


ये भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन 10 जनवरी 2022 से आरंभ हो चुके हैं और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 30 जनवरी 2022 है. अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें और आवेदन से पहले न्यूनतम योग्यता ठीक से चेक कर लें.


कौन कर सकता है अप्लाई –


इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास मेडिसिन और सर्जरी में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हो. या कोई भी संस्थान जो मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त है वहां से डिग्री लिए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.


इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 22 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.


चयन प्रक्रिया –


इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. इसके साथ ही पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री और पीजी डिप्लोमा भी चयन का आधार बनेंगे. तीनों क्षेत्रों में प्रदर्शन के आधार पर कैंडिडेट का सेलेक्शन होगा.


आवेदन शुल्क –


इन पदों के लिए आवेदन करने के कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपए देने होंगे. ये शुल्क सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए है. महिला उम्मीदवारों को 250 रुपए शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी को भी इतना ही शुल्क देना होगा.


आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे और उस लिंक से ही होंगे जो वेबसाइट पर दिया हुआ है. किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


UP Board Exams 2022: चुनाव के बाद इस तारीख से शुरू हो सकती हैं यूपी बोर्ड परीक्षाएं, जानें क्या है बोर्ड की योजना 


उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती, 4 हजार पदों के लिए कौन कर सकता है आवेदन और क्या है आवेदन प्रक्रिया, जानें