Haryana Roadways Bus Accident: हरियाणा के जींद-रोहतक रोड पर जुलाना के नजदीक आज शनिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है. हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रक के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही करीब 2 दर्जन से अधिक सवारी घायल हैं. इस हादसे के बाद दोनों वाहनों को जेसीबी मशीन की मदद से अलग-अलग करके निकाला गया. वहीं हादसे के बाद बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
घायलों को जुलाना सिविल अस्पताल में भर्ती कराया
बता दें कि जींद में रोहतक रोड नेशनल हाईवे पर गांव जैजवंती के पास रोडवेज बस और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई है. इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 40 से अधिक घायल हो गए. घायलों को तुरंत पास के जुलाना सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस हादसे में घायलों में अधिकांश विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्र और शिक्षक शामिल हैं. ये छात्र व शिक्षक सीआरएसयू यूनिवर्सिटी जींद में आयोजित राज्यपाल के कार्यक्रम में शामिल होकर अपने-अपने शहर लौट रहे थे.
राज्यपाल के कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे घर
यह हादसा तब हुआ जब सुबह जींद से हरियाणा रोडवेज की एक बस रोहतक के लिए रवाना हुई. जैसे ही यह बस जैजवंती गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. इस बस में सवार अधिकांश बच्चे व शिक्षक विभिन्न जिलों से सीआरएसयू विश्वविद्यालय जींद में आयोजित राज्यपाल के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. कल देर होने के कारण ये बच्चे और शिक्षक आज सुबह ही अपने-अपने शहर के लिए रवाना हो गए थे. रोहतक से बहादुरगढ़ जा रही इस बस में बच्चे और शिक्षक सवार थे.
Jind: रेलवे फाटक पर पटरी में फंसी चप्पल निकाल रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से मौत