Haryana-Punjab Weather Report: पंजाब में जनवरी के आखिरी दिनों में अब सर्दी से राहत मिलती दिख रही है. मौसम विभाग की मानें तो अब अगले 7 दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. इसके साथ ही 31 जनवरी को प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है. लेकिन, इसके बावजूद तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी. पिछले 2 दिनों से भी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने दो दिन के लिए धुंध का येलो अलर्ट भी जारी किया है.


रविवार के दिन धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली. पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम का मिजाज बिगड़ता दिख रहा है, जिससे 31 जनवरी ही नहीं बल्कि 1 और 2 फरवरी को भी पंजाब के कई इलाकों में ह्ल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. करीब एक महीने बाद दोपहर का तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया है.


हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम?


हरियाणा में रविवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा गया. जिससे प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्का कोहरा और बादल छाए रहे. इसके साथ ही दिन के औसत तापमान में 4.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में अभी मौसम में और बदलाव आना है. हालांकि पिछले दो दिनों से धूप निकलने से लोगों को राहत मिल रही है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 30 जनवरी और 2 और 5 फरवरी को तीन दिन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होगी तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना भी जताई जा रही है.


अभी कहां कितना है तापमान?
• चंडीगढ़ में अभी 8.8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अंबाला में अभी 8.8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• हिसार में अभी 11 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• करनाल में अभी 8.5 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अमृतसर में अभी 11 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• पटियाला में अभी 9.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• लुधियाना में अभी 16.8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.


यह भी पढ़ें: Haryana: 'विधानसभा की सभी सीटों पर लड़ेंगे लेकिन लोकसभा में गठबंधन...', सीट शेयरिंग पर बोले सीएम केजरीवाल