Haryana-Punjab Weather Report: हरियाणा में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. फरवरी के पहले सप्ताह में हुई बारिश के बाद अब मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, 18 से 19 फरवरी को प्रदेश में फिर बारिश की संभावना बनती दिख रही है. चंडीगढ़ के साथ-साथ प्रदेश के 5 जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.


मौसम विभाग के अनुसार, अगर हरियाणा में बारिश फिर से होती है तो तापमान में एक बार फिर गिरावट आ सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से हरियाणा में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग ने पंचकूला, कैथल, चंडीगढ़, कुरुक्षेत्र और करनाल में शनिवार रात से मौसम बदलने की संभावना है. वहीं हरियाणा में 8 साल बाद जनवरी में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है. जनवरी में मौसम का औसत 14.5 एमएम दर्ज किया गया है. राज्य में 99 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है.


उत्तर भारत के राज्यों में तूफान भी करेगा परेशान
इसके साथ ही फरवरी में अभी तक 6.9 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है जो सामान्य से करीब 0.2 एमएम ज्यादा है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर भारत के राज्यों में जहां तेज बारिश की संभावना बन रही है. वहीं तूफान और ओले गिरने की भी संभावना है. 


पंजाब में भी बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार 17 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है, जिसकी वजह से मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. 18 से 21 फरवरी तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बिजली चमकने की संभावना बन रही है. वहीं 19 फरवरी से 40 से 50 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं तो वहीं कई जगहों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है.


यह भी पढ़ें: Farmers Protest: चंडीगढ़ में मोदी सरकार के मंत्रियों से मीटिंग के बाद किसान नेता का बड़ा बयान, बोले- 'आंदोलन जारी रहेगा'