Delhi Farmers Protest: चंडीगढ़ में गुरुवार को केंद्र सरकार के मंत्रियों और किसान यूनियनों के बीच गुरुवार को फिर बैठक हुई. बैठक के बाद किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि आंदोलन शांतिपूर्वक ढंग से जारी रहेगा. हम और कुछ नहीं करेंगे. हम किसानों से भी अपील करेंगे. जब बैठकें चल रही हैं और हम (सीमाओं पर) आगे बढ़ते हैं तो फिर बैठकें कैसे जारी रहेंगी. सरकार ने बैठक बुलाई है, हम तब तक इंतजार करेंगे. रविवार तक अगर हमें कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिलता है, तो आगे की रणनीति के अनुसार फैसला लेंगे.


मीटिंग के बाद CM मान का भी आया बयान
किसान यूनियनों के साथ बैठक खत्म होने के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान का कहना है कि आज किसान यूनियन और केंद्र सरकार के बीच लंबी बातचीत हुई. हर विषय पर विस्तार से चर्चा हुई, सकारात्मक चर्चा हुई है. सीमावर्ती इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. इससे परीक्षा के दौरान छात्रों को परेशानी हो रही है. अगली बैठक रविवार को है. कई विषयों पर सहमति बनी है. कानून व्यवस्था और समस्याओं पर पंजाब के लोग भी चिंता का विषय है. सीएम मान ने कहा कि हमें ईंधन या दूध या बाहर से आने वाली किसी भी चीज की कमी नहीं होनी चाहिए, इसके लिए केंद्रीय मंत्रियों ने हमें आश्वासन दिया है. 



पंजाब में रोकी गईं ट्रेनें
वहीं ‘दिल्ली चलो’ मार्च में शामिल प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हरियाणा पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ पंजाब में कई स्थानों पर किसानों ने रेल पटरियों को बाधित कर दिया, जिसकी वजह से दिल्ली-अमृतसर मार्ग पर कुछ ट्रेन का मार्ग परिवर्तन करना पड़ा. किसानों ने कई टोल प्लाजा पर धरना भी दिया और अधिकारियों पर यात्रियों से टोल शुल्क न लेने के लिए दबाव डाला. भारतीय किसान यूनियन (एकता उग्राहां) और बीकेयू दकौंदा (धानेर) ने गुरुवार को राज्य में चार घंटे तक ‘रेल रोको’ आंदोलन का आह्वान किया था.  


यह भी पढ़ें: Farmers Protest: अंबाला के शंभू बॉर्डर पर चौथे दिन भी डटे किसान, पंजाब में रोकी ट्रेनें, आज हरियाणा के टोल प्लाजा फ्री करेंगे किसान