Haryana & Punjab weather Today: पंजाब- हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का सितम लगातार जारी है. देश की राजधानी दिल्ली में जहां रविवार को न्यूनतम तापमान 1.9  डिग्री पहुंच गया था वही हरियाणा और पंजाब के इलाकों में भी न्यूनतम तापमान लगातार नीचे जा रहा है. साथ ही घना कोहरा भी लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में 12 जनवरी तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है. 

11 और 12 जनवरी को हरियाणा के कई जिलों में हो सकती है हल्की बारिशपश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हवा में बदलाव उत्तरी व उत्तरपश्चिमी शीत हवाओं से पूर्वी या दक्षिणी पूर्वी से हवा चलने से वातावरण में नमी की संभावना है. इसके साथ रात के समय तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है लेकिन दिन के तापमान में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है. इसके अलावा मौसम विभाग ने हरियाणा के उत्तरी तथा उत्तरपश्चिमी जिलों में 11 और 12 जनवरी को कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है.

पंजाब और हरियाणा में कहां कितना है न्यूनतम तापमानचंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 8.5  डिग्री सेल्सियस अमृतसर में न्यूनतम तापमान 8.6  डिग्री सेल्सियसपटियाला में न्यूनतम तापमान 9.4  डिग्री सेल्सियसलुधियाना में न्यूनतम तापमान 13.00  डिग्री सेल्सियसअंबाला में न्यूनतम तापमान 9.4  डिग्री सेल्सियसहिसार में न्यूनतम तापमान 5.8  डिग्री सेल्सियसकरनाल में न्यूनतम तापमान 5.2  डिग्री सेल्सियस

पंजाब और हरियाणा में सूर्योदय और सूर्यास्त का समय पंजाब में आज सूर्योदय का समय 7 बजकर 9 मिनट का है. वही सूर्यास्त 5.09 पर होगा. पंजाब में 10 घंटे का दिन होगा.हरियाणा में आज सूर्योदय का समय 7 बजकर 22 मिनट का है. वही सूर्यास्त 5.39 पर होगा. हरियाणा में 9 घंटे का दिन होगा.

पंजाब और हरियाणा में पड़ कोहरे का असर अब यातायात पर दिखाई दे रहा है. कम विजिबिलिटी से वाहनों की रफ्तार थम सी गई है. कोहरे की वजह से बहुत सी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से एक से दो घंटे से लेकर 3-4 घंटे तक लेट हो रही है. 

यह भी पढ़ें: Haryana: 'मेकअप बदलकर रामलीला में कलाकार बदले जा सकते हैं, असल जिंदगी में नहीं...' अनिल विज का राहुल गांधी पर तंज