Haryana Open School Class 10 & 12 Result 2022 Declared: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Haryana Board Of School Education) द्वारा क्लास दसवीं और बारहवीं के नतीजे (HOS Class 10th & 12th Results 2022) घोषित कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की हरियाणा बोर्ड की ओपेन स्कूल की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा (Haryana Board Open School Exam 2022) दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – bseh.org. ये भी जान लें कि बोर्ड ने ओपेन स्कूल दसवीं और बारहवीं के नतीजों (Haryana Open School Result 2022 Declared) के साथ ही इन परीक्षाओं के नतीजे भी घोषित कर दिए हैं. जैसे – कंपार्टमेंट एग्जाम, क्रेडिट ट्रांसफर पॉलिसी (CPT), री-अपियर, री-इवैल्युएशन और एडिशनल सब्जेक्ट्स.


प्रेस कांफ्रेंस में जारी हुए रिजल्ट –


एचपीएसई (Haryana Board Of Open School) के अध्यक्ष प्रो (डॉ.) जगबीर सिंह (Dr. Jagbir Singh) और सचिव श्री कृष्ण कुमार ने बोर्ड मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में इस परीक्षा के परिणामों (Haryana Open School Result 2022 Declared) की घोषणा की.


ऐसा रहा रिजल्ट -


कक्षा 10 की परीक्षा के लिए कुल पास प्रतिशत 24.93 प्रतिशत रहा. जबकि एचओएस सीटीपी पास प्रतिशत 50.83 प्रतिशत गया. कक्षा 12 के फ्रेश एग्जाम के लिए कुल पास प्रतिशत 33.89 प्रतिशत गया तो सीटीपी और पुन: परीक्षा के लिए पास प्रतिशत 54.94 प्रतिशत रहा.


ऐसे चेक करें रिजल्ट –



  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bseh.org पर.

  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, ‘Secondary/Sr. Secondary (HOS) Examination March/April – 2022 Exam Result’.

  • यहां अपने क्रेडेंशियल्स डालें और रिजल्ट चेक करें. चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


इस डायरेक्ट लिंक से देखें रिजल्ट.


यह भी पढ़ें:


PPSC Recruitment 2022: पंजाब में Building Inspector के 157 पदों पर निकली भर्ती, जानें एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक पूरी जानकारी


Gujarat AE Recruitment 2022: गुजरात में असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन के लिए बचे हैं इतने दिन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI