Haryana Open School Class 10, 12 Compartment Exam 2022 Registration Begins: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (Board Of School Education, Haryana) ने हरियाणा ओपेन स्कूल (Haryana Open School) क्लास दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा (HOS Class 10th, 12th Compartment Exam 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिनको हरियाणा ओपेन स्कूल की इन कक्षाओं की पूरक परीक्षा (HOS Class 10th, 12th Compartment Exam 2022 Registrations) में बैठना है, वे अंतिम तारीख के पहले फॉर्म भर दें. एचओएस कंपार्टमेंट एग्जाम 2022 के लिए ऑफीशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा.


इस तारीख के पहले कर दें आवेदन –


हरियाणा ओपेने स्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 (Haryana Open School Compartment Exam 2022) के लिए सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्टूडेंट्स 25 अगस्त 2022 के पहले अप्लाई कर दें. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 18 अगस्त से हो रहे हैं. परीक्षा का आयोजन सितंबर महीने में किया जाएगा.


देनी होगी इतनी फीस –


अगर कोई छात्र एक सब्जेक्ट के लिए आवेदन कर रहा है, तो एचओएस कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क 900 रुपए है. जबकि एचओएस कक्षा 12वीं परीक्षा के लिए छात्रों को 1,050 रुपए का भुगतान करना होगा. इसके बाद छात्र लेट फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं. प्रैक्टिकल विषयों के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को अलग से 100 रुपये का भुगतान करना होगा.


ऐसे होगा लेट फीस का भुगतान -


लेट फीस के साथ आवेदन 06 सितंबर 2022 तक किए जा सकते हैं. ये भी जान लें कि 100 रुपए लेट फीस के साथा आवेदन करने की तारीख है – 26 से 29 अगस्त 2022. 300 रुपए लेट फीस के साथ 30 अगस्त से 02 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं. इसी प्रकार 1,000 रुपए लेट फीस के साथ 03 सितंबर से 06 सितंबर तक अप्लाई किया जा सकता है.


ये रहा आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक.


यह भी पढ़ें:


Delhi Sarkari Naukri: दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में निकले पदों पर आवेदन करने के बचे हैं इतने दिन, तुरंत करें अप्लाई 


UP NHM Jobs: उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन में PHN ट्यूटर के पदों पर निकली वैकेंसी, 21 अगस्त के पहले कर दें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI