Haryana News: नूंह हिंसा को लेकर हरियाणा पुलिस लगातार कार्रवाई करने में लगी हुई है. नूंह में अभी तक कुल 42 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. इस दौरान एफआईआर नंबर-358 में बड़ा खुलासा हुआ है. इसमें दावा किया गया है कि भीड़ 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगा रही थी. मंदिर को घेरने के बाद मजहबी नारे लगाए जा रहे थे. 


'पुलिसवालों को मारने की नियत से फायरिंग' 


यहीं नहीं, इस एफआईआर में ये भी दावा किया गया है कि भीड़ अवैध हथियारों से पुलिस पर भी फायरिंग कर रही थी. पथराव कर रही थी. इंस्पेक्टर की ओर से दर्ज की गई एफआईआर में दावा किया गया है कि पुलिसवालों को मारने की नियत से फायरिंग की गई लोग इक्ट्ठा हुए, इसी वजह से पथराव किया गया. आपको बता दें कि नूंह हिंसा में दो होम गार्ड की भी मौत हो गई थी. इसके अलावा चार आम लोगों की भी मौत हुई है. वहीं नूंह में जहां 42 एफआईआर दर्ज की गई थी. वहीं गुरुग्राम में 22, पलवल में 16, रेवाड़ी में 3 एफआईआर दर्ज की गई है. 



केंद्र-राज्य बलों की कुल 50 कंपनियां तैनात


नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल जिलों में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. इन इलाकों में हरियाणा पुलिस की 30 और पैरामिलिट्री फोर्स की 20 कंपनियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं पैरामिलिट्री फोर्स नूंह के अलग-अलग इलाकों में लगातार फ्लैग मार्च निकाल रही है. कर्फ्यू की वजह से स्थानीय लोग परेशानी महसूस कर रहे है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब तक 137 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 116 आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस इस पूरी साजिश का पर्दाफाश करने में जुटी है. पुलिस का कहना है कि क्योंकि जिस तरीके से नलहड़ मंदिर को घेर कर गोलियां बरसाई गई थी, वो एक बहुत बड़ी साजिश का हिस्सा है. 


यह भी पढ़ें: Haryana Nuh Clash: नूंह हिंसा के बाद शुरू हुआ मजदूरों का पलायन, बोले- ‘भूखे मरने से अच्छा है चलते-चलते मर जाएं’