Chandigarh News: ओलंपियन महिला पहलवान की फेक अश्लील वायरल वीडियो मामले में महिला पहलवान ने खुद बयान जारी किया है. महिला पहलवान ने वीडियो संदेश जारी कर इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. महिला पहलवान ने मंगलवार को दावा किया है कि, वह बदनाम करने की एक ‘बड़ी साजिश’ का शिकार हुई है.


पुलिस ने हिरासत में आरोपी
इससे एक दिन पहले हरियाणा पुलिस ने सोशल मीडिया पर इस महिला पहलवान की तस्वीर से छेड़छाड़ के साथ एक वीडियो जारी करने के आरोप में हिसार से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.पुलिस ने सोमवार को स्पष्ट किया था कि 30 सेकेंड की वीडियो क्लिप का उस महिला पहलवान से कोई लेना-देना नहीं है, जिसका नाम आरोपी ने वीडियो में इस्तेमाल किया था.जींद के पुलिस उपाधीक्षक रवि खुंडिया ने सोमवार को कहा था कि पहलवान के पिता ने जींद पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद हिसार जिले के रहने वाले आरोपी अमित को बरवाला में गिरफ्तार किया गया था.


महिला पहलवान ने जारी किया वीडियो संदेश
महिला पहलवान ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कहा, ‘मैं उस वीडियो में नहीं हूं. यह मुझे बदनाम करने की कोशिश है, यह मेरे खिलाफ एक बड़ी साजिश है.’उन्होंने कहा कि उस वीडियो में मौजूदा जोड़े ने पहले ही पुलिस को अपना बयान दे दिया था.पहलवान ने कहा,‘आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई की.


सोशल मीडिया पर लोग कर रहें भद्दी कमेंट
महिला पहलवाने ने बताया कि आरोपी द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गई फर्जी वीडियो क्लिप को देखने के बाद लोग भद्दी टिप्पणियां कर रहे हैं.उन्होंने कहा, ‘क्या इन लोगों ने एक बार भी नहीं सोचा कि मुझे और मेरे परिवार को क्या सहना पड़ेगा, हम किस मानसिक आघात से गुजरेंगे. बिना यह जाने कि सच्चाई क्या है, उन्होंने मुझे समाज के सामने दोषी घोषित कर दिया.उन्होंने कहा, ‘मेरे माता-पिता ने मुझे सिखाया है कि देश के लिए कुछ करो, मुझे बताया गया कि आपने देश के लिए जो किया उसके लिए लोगों को आपको याद रखना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Punjab: मुक्तसर में नहर में गिरी यात्रियों से भरी बस, पांच महिला समेत आठ लोगों की दर्दनाक मौत