Haryana News: हरियाणा की सियासत में जल्द ही बड़ा मोड़ आ सकता है. राज्य की सत्ता में करीब 10 साल तक राज करने वाले चौटाला परिवार के दोबारा एक होने के संकेत मिले हैं. हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपने दादा और इनेलो मुखिया ओम प्रकाश चौटाला के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के सामने आने के बाद से इनेलो और जेजेपी के एक होने के कयास तेज हैं.


रविवार देर रात दुष्यंत चौटाला और ओम प्रकाश चौटाला बीजेपी नेता कैप्टन अभिमन्यु की बेटी की शादी में पहुंचे थे. इस दौरान दुष्यंत चौटाला अपने दावा ओम प्रकाश चौटाला के बेहद करीब नज़र आए. दुष्यंत चौटाला ने ओपी चौटाला के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''दो पलों में पूरे हो गए हो जैसे सारे अरमान, छुए दादा जी के पैर, जैसे छू लिया आसमान.''



बीते एक हफ्ते से जेजेपी मुखिया अजय चौटाला और उनके बेटों की घर वापसी की चर्चा तेज है. चौटाला परिवार के फिर से एक होने की खबरों को हवा खुद अजय चौटाला की ओर से दी गई है. अजय चौटाला ने पिछले हफ्ते ओम प्रकाश चौटाला से खुद का और उनके बेटों का निलंबन वापस लेने की अपील की थी.


ओपी चौटाला करें पहल


अजय चौटाला का कहना था कि परिवार के एक होने की पहल ओम प्रकाश चौटाला की ओर से की जानी चाहिए. उन्होंने कहा, ''ओपी चौटाला बड़े हैं. उन्हें अपने फैसलों पर विचार करना चाहिए. ओम प्रकाश चौटाला पहल करते हैं तो हम उसका पालन करेंगे.''


इससे पहले ओम प्रकाश चौटाला ने भी कहा था कि राजनीति में कुछ भी स्थाई नहीं होता है. हालांकि अजय चौटाला ने दोहराया है कि उन्हें और उनके बेटों को गलत तरीके से इंडियन नेशनल लोकदल से बाहर निकाला गया था.


बता दें कि दिसंबर 2018 में अजय चौटाला और उनके बेटे दुष्यंत चौटाला ने इनेलो से अलग होने के बाद जेजेपी बनाने का एलान किया था. विधानसभा चुनाव में 10 सीटें जीतने के बाद जेजेपी ने बीजेपी सरकार में शामिल होने का फैसला किया.


Punjab News: आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के 25 विधायकों के संपर्क में होने का दावा किया, बीजेपी को दिया यह ऑफर