Haryana News: हरियाणा में लंबे समय से चल रही डीजीपी पद की कवायद अब खत्म हो गई है. शत्रुजीत सिंह कपूर को प्रदेश का नया डीजीपी बनाया गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत सिंह कपूर के नाम पर मुहर लगाई है. पीके अग्रवाल 15 अगस्त को रिटायर हो चुके हैं. उनके रिटायर होने के एक दिन बाद ही आज 16 अगस्त को नए डीजीपी का नाम फाइनल कर दिया गया है. 


हरियाणा के ही रहने वाले हैं कपूर 


आपको बता दें कि यूपीएससी पैनल के 3 सीनियर आईपीएस अफसरों के नाम भेजे थे. जिनमें 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत सिंह कपूर के साथ आईपीएस मोहम्मद अकील और आईपीएस रमेश चंद्र मिश्रा का नाम भी शामिल था. अब शत्रुजीत सिंह कपूर को कम से कम दो साल के लिए हरियाणा पुलिस का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. 10 अगस्त को यूपीएसी ने पैनल मीटिंग में 3 नामों पर मोहर लगाकर फाइल हरियाणा भेज दी थी. इस पैनल में तीन नामों में 1989 बैच के IPS ऑफिसर मोहम्मद अकील सबसे वरिष्ठ है. आईपीएस रमेश चंद्र मिश्रा दूसरे तो शत्रुजीत सिंह कपूर तीसरे नंबर पर थे. लेकिन अब फाइनल मुहर शत्रुजीत सिंह कपूर के नाम पर ही लगी है. कपूर हरियाणा के ही रहने वाले हैं.



पहले से फाइनल माना जा रहा था नाम


मीडिया रिपोट्स की माने तो शत्रुजीत सिंह कपूर डीजीपी के तौर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की पहली पसंद बताए जा रहे थे. इसी वजह से उनका नाम डीजीपी के लिए लगभग फाइनल माना जा रहा था. वर्तमान में शत्रुजीत सिंह कपूर एंटी करप्शन ब्यूरो के डीजीपी भी है. कपूर की इमेज एक तेजतर्रार और सख्त अफसर के रूप में है. शत्रुजीत सिंह कपूर हरियाणा के जींद के रहने वाले है. उनके ट्रैक रिकॉर्ड ने भी उनके चयन में अहम भूमिका निभाई है. बिजली वितरण निगम में अहम पदों पर रहने के दौरान उनके द्वारा किए गए कामों की तारीफ आज भी होती है. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा कांग्रेस में खींचतान, हुड्डा के लिए चैलेंज बनी टीम SRK, जानिए क्या है पूरा मामला?