Haryana  Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आज हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग है. इसके साथ करनाल विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोट भी आज ही डाले जाएंगे. बता दें कि प्रदेश के 20, 031 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो जाएगी. हरियाणा के 2 करोड़ 76 हजार मतदाता 223 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. 223 प्रत्याशियों में 207 पुरुष और 16 महिला प्रत्याशी भी मैदान में हैं. 

बूथ पर न ले जाएं फोनमतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लिए कुछ पाबंदियां लगाई गई है. मतदाता मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल, स्पाई कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं ले जा सकते है. मतदान बूथ पर केवल पीठासीन अधिकारी ही अपने पास मोबाइल रख सकते है.

वोटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामहरियाणा में वोटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. प्रदेश में अर्द्धसैनिक बलों की 112 कंपनियां तैनात की गई है. इसके अलावा हरियाणा के 35 हजार जवानों के अलावा 24 हजार होमगार्ड को भी ड्यूटी पर लगाया गया है. 

आज इन दिग्गजों के भाग्य का फैसला ईवीएम में होगा कैदहरियाणा में 10 लोकसभा सीटों पर मतदान में कई दिग्गजों का भाग्य का फैसला भी तय होगा. जिसमें पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, अभय चौटाला, कुमारी शैलजा, राव इंद्रजीत सिंह, कुमारी शैलजा, राजब्बर और नैना चौटाला शामिल है. इसके अलावा करनाल विधानसभा उपचुनाव में आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के भाग्य का फैसला भी ईवीएम में कैद होगा.

75 फीसदी मतदान का रखा गया है लक्ष्य हरियाणा में इस बार 75 फीसदी मतदान का लक्ष्य रखा गया है. 2019 के लोकसभा चुनावों में हरियाणा में 70.34 फीसदी मतदान हुआ था. आज से प्रदेश में नौतपा की शुरूआत हो रही है. भीषण गर्मी के बीच मतदाता आज मतदान के लिए पहुंचेंगे. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग चलने वाली है.

यह भी पढ़ें: Haryana Lok Sabha Election 2024: हरियाणा के पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर ने दो बार की वोटिंग, लोगों से की ये अपील