Anil Vij News: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज सोमवार को गुरुग्राम में एक बैठक में भाग लेने के लिए जा रहे थे. जब बीजेपी (BJP) नेता अनिल विज पार्टी की एक बैठक में शामिल होने के लिए अंबाला कैंट (Ambala Cantonment) से गुरुग्राम (Gurugram) जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी सकारी कार मर्सडीज (Mercedes) का शॉकर (शॉक एब्जॉर्बर) दो टुकड़ों में टूट गया. यह घटना केएमपी एक्सप्रेसवे (KMP expressway) पर हुई और इस बात की जानकारी बीजेपी नेता ने अपने ट्विटर पर दी.


अनिल विज ने ट्वीट कर दी जानकारी


बीजेपी नेता अनिल विज ने ट्वीट करते हुए लिखा,"अंबाला कैंट से गुरुग्राम जाने के दौरान चमत्कारिक रूप से बच गया, जब केएमपी रोड पर मेरे सरकारी वाहन मर्सिडीज बेंज इंड ई200 के शॉकर के दो टुकड़े हो गए." हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कार और टूटे हुए हिस्से की तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर की.



इस घटना को लेकर विज ने कहा, 'मैं एक मीटिंग में शामिल होने जा रहा था, तभी यह घटना हुई. मैं ठीक हूं मैंने एक और विधायक के साथ अपनी यात्रा जारी रखी, जिन्होंने मेरी कार देखकर अपनी गाड़ियाँ रोक दीं, मेरे वाहन को वर्कशॉप भेजा गया. जब मुझे बताया गया कि शॉकर के दो टुकड़े हो गए तो मैं चौंक गया. मैं वाहन के बारे में अपने विभाग के साथ मामला उठाऊंगा.


घनश्याम सराफ की कार में बैठकर पहुंचे गुरुग्राम


अंबाला कैंट से विधायक विज ने कहा कि सौभाग्य से घटना के समय कार धीमी गति से चल रही थी. विज ने कहा ड्राइवर की तरफ का शॉक एब्जॉर्बर टूट गया है. विज ने कहा कि घटना के बाद उन्होंने पार्टी नेता घनश्याम सराफ की कार में बैठकर अपनी यात्रा की.


Gurugram News: क्लब के कैबिन में महिला और पुरुष के मिले शव, धुएं से दम घुटने की आशंका