हरियाणा की बीजेपी सरकार 5 मई को सरकारी स्कूलों के छात्रों और शिक्षकों को 3 लाख मुफ्त टैबलेट वितरण करेगी. इस टैबलेट वितरण का मुख्य समारोह 5 मई को रोहतक में होगा, जहां पर खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर छात्रों और शिक्षकों को टैबलेट बांटेंगे. इस समारोह को तुरंत बाद पूरे हरियाणा में ब्लॉक स्तर पर 119 जगहों पर अलग-अलग स्थानों पर समारोह आयोजित किए जाएंगे जहां पर छात्रों और शिक्षकों को मंत्री, सांसद, विधायक टैबलेट वितरण करेंगे. 

हरियाणा सरकार की यह सकारात्मक पहल डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगी. छात्रों को मिलने वाले टैबलेट ई-अधिगम योजना के तहत बांटे जाएंगे. इस योजना के पहले चरण में 10वीं व 12वीं कक्षा के 5 लाख छात्रों को टैबलेट दिए जाएंगे. छात्रों को मिलने वाले ये टैबलेट फ्री 2जीबी डाटा और पर्सनलाइज्ड अडेप्टिव लर्निंग पर आधारित होंगे.

हरियाणा सरकार की तरफ से छात्रों और शिक्षकों के लिए वितरण होने वाले तीन लाख टैबलेट पहले ही उनके स्कूलों में आ चुके हैं. इसके साथ ही 2.3 लाख और टैबलेट खरीदने के आदेश दिए जा चुके हैं, जो मई के अंत तक स्कूलों में आने की संभावना है. ये टैबलेट बचे हुए कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों को दिए जाएंगे. इसके साथ ही कक्षा 11 के छात्रों के लिए टैबलेट की खरीद का आदेश कक्षा 10 के रिजल्ट के आने के बाद दिया जाएगा. हरियाणा सरकार कुल मिलाकर लगभग 7.5 लाख टैबलेट छात्रों और शिक्षकों को वितरण करेगी. 

https://twitter.com/mygovharyana/status/1521519803512815617?s=20&t=xekTeWJjbQMOxZKInRQLuQ

हरियाणा सरकार 33000 पीजी शिक्षकों को टैबलेट बांटेगी, ये टैबलेट सैमसंग कंपनी के बताए जा रहे हैं जो लगभग 12,000 रुपये की कीमत में एक साल की वारंटी के साथ मिलेंगे. हरियाणा सरकर का मुख्य मकसद ये है कि वह शिक्षकों को टैबलेट इसलिए दे रही है ताकि शिक्षक भी छात्रों के साथ डिजिटल रूप से भी संवाद करने में सक्षम बनें. 

Delhi News: आप विधायक आतिशी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- BJP की बुलडोजर राजनीति मंदिरों तक पहुंची

प्रतिदिन 2 जीबी डेटा मिलेगा मुफ्त

इन टैबलेट में शिक्षक छात्रों की हर गतिविधियों पर नजर रखेंगे कि उन्होंने अपने टैबलेट पर कौन से वीडियो देखी हैं. इतना ही नहीं इन टैबलेट्स पर सिर्फ एजुकेशन रिलेटेड ऐप्स ही उपलब्ध होंगे, जीमेल, गूगल, यूट्यूब या फेसबुक जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म्स इन टैबलेट पर नहीं मिलेंगे. इसके साथ ही प्रत्येक दिन के लिए छात्रों और शिक्षकों को 2 जीबी मुफ्त डेटा उपलब्ध कराया जाएगा. यह सुविधा छात्रों के लिए तब तक उपलब्ध रहेगी जब तक वे 12वीं कक्षा पूरी नहीं कर लेते और स्कूलों को टैबलेट वापस नहीं कर देते. वहीं छात्रों और शिक्षकों को मुफ्त जियो या एयरटेल के सिम भी दिए जाएंगे, इसके लिए उन्हें अपना पहचान पत्र देना होगा. 

Shaheen Bagh Demolition: दिल्ली के शाहीन बाग में अतिक्रमण पर 9 मई को चलेगा बुलडोजर, नगर निगम ने दिल्ली पुलिस से मांगी एक्स्ट्रा फोर्स