Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करने के बाद पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने एक बार फिर से राजनीति में एक्टिव होने के संकेत दिए हैं. पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह का कहना है कि उनका भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन कायम है. कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी और बीजेपी (BJP) साथ मिलकर पंजाब में नगर निगम चुनाव लड़ेंगे.


कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से बुधवार को पार्टी नेताओं के साथ एक अहम बैठक बुलाई गई. बैठक में प्रदेश भाजपा महासचिव सुभाष शर्मा भी शामिल हुए. बैठक में राज्य की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया गया और पिछले विधानसभा चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों के प्रदर्शन की भी समीक्षा की गई. अमरिंदर सिंह ने यह भी कहा कि पीएलसी और बीजेपी मिलकर लुधियाना, पटियाला, अमृतसर और जालंधर में नगर निगम चुनाव लड़ेंगी.


आम आदमी पार्टी पर बोला हमला


कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आम आदमी पार्टी की सरकार को भी निशाने पर लिया. अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी को बड़ी उम्मीदों के साथ भारी वोट दिया, लेकिन राज्य सरकार के खिलाफ लोगों में मोहभंग की भावना है. पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि आप सरकार न केवल कई वादों से पीछे हट गई है, बल्कि यह पंजाबियों की सत्ता और अधिकारों को हड़पकर उनके गौरव को भी ठेस पहुंचा रही है.


उन्होंने कहा कि पंजाबियों को दिल्ली से सरकार चलाने वाले अरविंद केजरीवाल जैसा बाहरी व्यक्ति कभी बर्दाश्त नहीं होगा. उन्होंने सवाल उठाया कि केजरीवाल दिल्ली में पंजाब के अधिकारियों के साथ बैठकें कैसे कर रहे हैं और उन्हें आदेश भी जारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह असंवैधानिक और अस्वीकार्य है.


Haryana News: बिजली संकट को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, लगाए हैं ये गंभीर आरोप