Haryana News: युवाओं को शिक्षा, रोजगार और अन्य चीजों के लिए विदेश भेजने का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाले अनाधिकृत ट्रेवल एजेंट और एजेंसियों से हरियाणा सरकार ने सावधान रहने के लिए कहा है. ऐसे में गलत तरीके से युवाओं को विदेश भेजने वाले एजेंट और एजेंसियों के खिलाफ प्रशासन भी सख्ती दिखा रहा है. वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि अधिकृत ट्रैवल एजेंट और एजेंसियों से ही विदेश जाने के लिए संपर्क करें और उनसे भी अच्छी तरह से पूछताछ करें. 

दरअसल सरकार और जिला प्रशासन की ओर से लगातार अनाधिकृत एजेंटो से लोगों को सावधान रहने के लिए कहा जा रहा है. इन सबके बाद भी कई एजेंट पंजीकरण नहीं करा रहे हैं. इसलिए ऐसे एजेंटो से आमजन को सावधान रहने की जरूरत है. ये एजेंट कई प्रचार माध्यमों से अपना विज्ञापन प्रकाशित कराते हैं. ऐसे विज्ञापन से आमजन इनके झांसे में आ जाते हैं. 

पिछले तीन महीने में चार युवाकों की अनाधिकृत एजेंटों की वजह से विदेश में मौत हो चुकी है. वहीं उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया अनाधिकृत एजेंट और एजेंसियां युवाओं को लक्षित देश भेजने की बजाय किसी और देश भेज देती हैं. ऐसे कई मामले सामने आ चुके है जिसमें की युवाओं की जान को भी खतरा हो जाता है. इसलिए ऐसे जालसाज एजेंटों और एजेंसियों के झांसे में न पड़े. विदेश जाना है तो अधिकृत ट्रैवल एजेंसियों के माध्यम से ही बाहर जाने का प्लान बनाएं. 

य़ह भी पढें-

Punjab News: सीएम भगवंत मान ने मक्का किसानों को दी राहत, पंजाब सरकार ने मुआवजे पर किया बड़ा ऐलान

Haryana News: हरियाणा सरकार ने इन सात जिलों के किसानों को दी राहत, 4,000 रुपये प्रति एकड़ की देगी वित्तीय सहायता