Haryana Jind Rape Case: हरियाणा (Haryana) के जींद (Jind) में युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर कथित तौर पर रेप (Rape) करने का मामला सामने आया है. मामले में पीड़िता के रिश्ते के चाचा और फूफा आरोपी हैं. आरोप है कि अश्लील वीडियो (Obscene Video) बनाकर युवती को ब्लैकमेल कर उसका यौन शोषण (Sexual Exploitation) किया गया है. गढ़ी थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर रिश्ते के चाचा और फूफा के खिलाफ यौन शोषण करने, बंधक बनाने, नशीला पदार्थ देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है.
रेप किया और अश्लील वीडियो बनाईसदर थाना नरवाना इलाके की एक युवती ने उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो रोहतक में पढ़ती है. शिकायत के मुताबिक, दिसंबर 2018 में रिश्ते में चाचा लगने वाले गांव के ही गुरविंद्र के साथ वो घर वापस लौट रही थी. आरोप है कि जींद बस अड्डे पर बस बदलते समय गुरविंद्र ने उसे पानी की बोतल लाकर दी, जिसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई. आरोपी युवती को जबरदस्ती अपने जीजा आजाद के घर ले गया, जहां पर गुरविंद्र ने उसके साथ कथित तौर पर रेप किया और अश्लील वीडियो भी बना ली.
धमकी देकर किया यौन शोषणशिकायत के मुताबिक, आरोपी वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण करता रहा और रुपये भी ऐंठता रहा. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:
IMD Rain Alert: जानें- दिल्ली, यूपी, बिहार, पंजाब और कश्मीर में कब होगी भारी बारिश और बर्फबारी