Haryana News: हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता कैप्टन अभिमन्यु ने शनिवार को दावा किया कि ‘‘ कांग्रेस नेता राहुल गांधी जहां-जहां जाते हैं वहां-वहां कांग्रेस साफ हो जाती है.’’ उन्होंने साथ ही भरोसा व्यक्त जताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेंगे. कैप्टन अभिमन्यु ने कहा, ‘‘जहां-जहां भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी गए वहां पर कांग्रेस हार गई. जहां-जहां राहुल गांधी जा रहे है वहां-वहां कांग्रेस को साफ करते जा रहे है. अब एक फेरा और लगाएंगे.’’


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 14 जनवरी से मणिपुर से अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय’ यात्रा शुरू करेंगे जो 15 राज्यों से गुजरकर महाराष्ट्र में समाप्त होगी. विपक्ष के ‘इंडिया’ गठबंधन पर कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि इस गठबंधन को ‘घमंडिया गठबंधन’ कहा जाता है.


बीजेपी नेता ने कहा कि गठबंधन के नेता आज तक ये रूपरेखा तैयार नहीं कर पाए है कि कौन इनका नेतृत्व करेगा. हर प्रदेश में आपसी फूट की खबर आ रही है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का कांग्रेस के साथ झगड़ा हो रहा है जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी के साथ खींचतान चल रही है. वहीं, हरियाणा में यह स्पष्ट नहीं हो रहा कि कोई है भी या नहीं. उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन का एक मात्र एजेंडा नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने से रोकना है. कैप्टन अभिमन्यु उचाना में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.


बता दें कि राहुल गांधी की यात्रा का नाम बदलकर ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ किया गया था. ये यात्रा उत्तर प्रदेश में सबसे लंबी अवधि तक रहेगी, जो 11 दिन में 1,074 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यह यात्रा राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों अमेठी, रायबरेली, वाराणसी और प्रयागराज से होकर गुजरेगी. ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तहत 6,713 किलोमीटर की दूरी बसों के जरिये और पैदल तय की जाएगी. यात्रा 14 जनवरी को इंफाल से शुरू होकर 66 दिन में 110 जिलों, 100 लोकसभा सीटों और 337 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी.


Haryana Politics: चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में यौन शोषण वाली गुमनाम चिट्ठी पर घिरी खट्टर सरकार, दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कही ये बात