Haryana Politics Live: सैनी सरकार को मिला विश्वासमत, लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर दुष्यंत चौटाला ने किया बड़ा ऐलान

Haryana Floor Test Live Updates: हरियाणा की नई नायब सिंह सैनी सरकार ने विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया है. सैनी ने मंगलवार (13 मार्च) को मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद सीएम पद की शपथ ली थी.

एबीपी लाइव Last Updated: 13 Mar 2024 03:32 PM
JJP Rally: बीजेपी से बातचीत को लेकर दुष्यंत चौटाला का खुलासा

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मेरी बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक हुई.जब नड्डा से मिलकर आया, तो बीजेपी कह रही कि रोहतक से लड़ लो. तब अजय चौटाला ने कहा कि दोबारा जा और बीजेपी को बोल कर आ कि 5100 पेंशन कर दो हम एक भी सीट नहीं लड़ेंगे. हमने उनसे यही बात कही तो वो बोले कि विचार करते हैं तो विचार ऐसे हुए कि खट्टर जी भी चले गए.

Khattar Resigns: खट्टर ने दिया इस्तीफा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि जो भी मेरी नई ज़िम्मेदारी मेरी तय की जाएगी वो और भी सुचारू रूप मैं पूरी करुंगा. उन्होंने कहा कि अब आज से हमारे सीएम नायब सैनी करनाल विधानसभा की जिम्मेदारी संभालेंगे.

JJP Rally: लोकसभा चुनाव को लेकर दुष्यंत चौटाला का ऐलान

हरियाणा के हिसार की रैली में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लोग कहते हैं कि हम सत्ता में इसलिए दोबारा नहीं गए क्यूंकि बीजेपी को नुकसान ना हो. किसको फायदा होगा ये तो जनता तय करेगी. हम लोकसभा की 2 सीटों पर लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. हिसार और भिवानी महेंद्रगढ़ सीट पर चुनाव लड़ेंगे. सिर्फ 2 सीटें लड़नी है, जिसको कहोगे उसको लड़वाएंगे.

Haryana Politics Live: हमने धड़ल्ले से सरकार चलाया है- दुष्यंत चौटाला

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमारे दस विधायक थे. उपमुख्यमंत्री का पद था. राज को चलाया है धड़ल्ले से चलाया है. हरियाणा की जनता के विश्वास को आगे बढ़ाया है. 

Haryana Politics Live: इस बार 50 से ज्यादा विधायक जीतेंगे- दुष्यंत चौटाला

हिसार की रैली में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यहां बैठे एक एक साथी का हौसला देखकर लगता है कि हम 11 महीने में इसी हौसले के साथ चुनाव में गए थे. 15 फीसदी वोट आपकी चाबी को मिले थे. पिछली बार तो दस थे इस बार 50 से ज्यादा विधायक लेकर आएंगे. 

JJP Rally Live: हमें घबराने की जरूरत नहीं- दुष्यंत चौटाला

हिसार की रैली में दुष्यंत चौटाला ने गीता का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि गीता में लिखा हुआ है कि जो हुआ वो अच्छा हुआ, जो हो रहा है वो अच्छा हो रहा है और जो होगा वो अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि हमें घबराने की जरूरत नहीं है. अगर कार्यकर्ता मजबूत हैं तो हमें कोई चोटिल नहीं कर सकता. 

Haryana Politics Live: दिग्विजय सिंह चौटाला का सीएम पर हमला

दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि नायब सिंह सैनी सिर्फ मोबाइल रिचार्ज वाले सीएम हैं. वे छह महीने तक ही सीएम रहेंगे. साढ़े चार साल हमने गठबंधन में दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में विकास कार्य किए.

JJP Rally: जेजेपी के दिग्विजय सिंह ने क्या कहा?

जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि संगठन ने दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम तक पहुंचाया था और 6 महीने बाद दुष्यंत को सीएम की कुर्सी तक पहुंचाएगा.उन्होंने कहा कि कल नायब सिंह सैनी बिना MLA बने सीएम बने हैं, 6 महीने की वैलिडिटी है. ये दिल्ली का सीएम सिर्फ 6 महीने रहेगा, 5 साल का सीएम दुष्यंत चौटाला रहेगा.

Haryana Floor Test: जेजेपी के अजय चौटाला ने क्या कहा?

जेजेपी के अध्यक्ष अजय चौटाला ने कहा कि राजनीति में नाटकीय घटनाक्रम चलते रहते हैं. थोड़ी देर में हम घोषणा करेंगे. बीजेपी का फैसला है, उनसे पूछिए.

Haryana Floor Test: सैनी सरकार ने हासिल किया विश्वासमत

नायब सिंह सैनी सरकार ने बुधवार (13 मार्च) को हरियाणा विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया. ध्वनिमत से विश्वास प्रस्ताव पास हुआ. सैनी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इससे पहले जेजेपी-बीजेपी गठबंधन सरकार टूट गई और मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

Haryana Floor Test: पेंशन योजना का सीएम सैनी ने किया जिक्र

नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में कहा कि मनोहर लाल खट्टर ने वरिष्ठ नागरिकों को 3,000 रुपये पेंशन प्रदान की. पेंशन सीधे बैंक खातों में स्थानांतरित की जाती है. उन्होंने यह अद्भुत प्रणाली बनाई है.

Haryana Floor Test: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने क्या कहा?

हरियाणा विधानसभा में विश्वासमत पर चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जेजेपी और बीजेपी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि मालूम था सबको एक दिन बेवफा यार बदलेंगे. नाटक वही रहेगा, किरदार बदलेंगे, तुम CM बदलते रहना, हम एक दिन पूरी सरकार बदलेंगे.

Haryana Floor Test: हरियाणा विधानसभा में बोल रहे हैं नायब सिंह सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पार्टी (BJP) ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है, मैं उसी को निभा रहा हूं. बीजेपी के काम को देखते हुए ही लोग कह रहे हैं फिर एक बार मोदी सरकार.पिछले साढ़े नौ सालों में मनोहर लाल सरकार ने हरियाणा में बड़ा अच्छा काम किया.

JJP Rally: जेजेपी की रैली में पहुंचे अनूप धानक

जनजनायक जनता पार्टी की नव संकल्प रैली में मंच पर अनूप धानक पहुंचे हैं. धानक खट्टर सरकार में जेजेपी के कोटे से मंत्री थे. जेजेपी के दुष्यंत चौटाला समेत कुल तीन मंत्री खट्टर सरकार में थे.

Haryana News: दुष्यंत चौटाला थोड़ी देर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

जेजेपी नेता और हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कुछ देर बाद प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे. इस दौरान चौटाला बीजेपी से गठबंधन को लेकर खुलासा कर सकते हैं.

Haryana Floor Test: क्या बोली जेजेपी?

जेजेपी के वरिष्ठ नेता केसी बांगड़ ने कहा कि आज की नव संकल्प रैली पहले से तय थी, आज जनजननायक जनता पार्टी के संस्थापक डॉ अजय सिंह चौटाला का जन्मदिन मनाने के लिए समर्थक शुभकामनाएं देने के लिए इकट्ठा होंगे. कल गठबंधन टूटा है, शक्ति प्रदर्शन में समय लगता है, लेकिन डॉ अजय चौटाला की सेना और उन्हें चाहने वाले हजारों  की संख्या में इकट्ठा होंगे. 

Haryana Floor Test: विश्वासमत प्रस्ताव पेश

हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने विधानसभा में बहुमत परीक्षण के लिए प्रस्ताव पेश किया. अब इसपर चर्चा के बाद वोटिंग होगी.

Haryana Floor Test: अनिल विज पहुंचे विधानसभा

हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज विधानसभा पहुंचे हैं. विज मंगलवार को नाराजगी के बाद नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे थे. 

Haryana Floor Test: दुष्यंत चौटाला को झटका

हरियाणा में दुष्यंत चौटाला को बड़ा झटका लगा है. व्हिप जारी करने के बाद भी जेजेपी के चार विधायक विधानसभा पहुंचे हैं. 

Haryana Floor Test: विधानसभा की कार्यवाही शुरू

हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. राज्य के नए मुख्मंत्री नायब सिंह सैनी आज विश्वास मत प्रस्ताव पेश करेंगे. इसपर वोटिंग होगी.

Haryana Floor Test: जेजेपी ने विधायकों से कहा- कार्यवाही के दौरान अनुपस्थित रहें

नायब सिंह सैनी सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले दुष्यंत चौटाला की पार्टी JJP ने विधायकों को व्हिप जारी किया है. इसमें कहा गया है कि विश्वासमत के दौरान सदन (विधानसभा) में अनिवार्य रूप से अनुपस्थित रहें.

Haryana Floor Test: फ्लोर टेस्ट पर क्या बोले मंत्री?

हरियाणा विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पर राज्य के मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि यह सिर्फ औपचारिक है. 48 विधायक तो हमारे साथ हैं. जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के लोग भी निर्णय ले रहे हैं. यह औपचारिक है और इसे निभाया जाएगा. यह एक अच्छी परंपरा है.''

Haryana Floor Test Live: अनिल विज बोले- मैंने हर स्थिति में बीजेपी के लिए काम किया

बीजेपी से नाराजगी पर अनिल विज ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा है कि परिस्थितियां बदलती रहती हैं, लेकिन मैंने हर स्थिति में बीजेपी के लिए काम किया है. अब तक जितना किया है, उससे भी आगे करूंगा.

Haryana Floor Test Live Updates: नायब सिंह सैनी को लेकर क्या बोले मनोहर लाल खट्टर

मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि वह नायब सिंह सैनी को लंबे समय से जानते हैं और उन्हें खुशी है कि एक युवा चेहरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है और उन्हें नयी जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पहले,  एक अधिसूचना के अनुसार, हरियाणा के राज्यपाल ने मनोहर लाल खट्टर और उनकी मंत्रिपरिषद के इस्तीफे स्वीकार कर लिए. शपथ लेने वाले विधायकों में से दो- जेपी दलाल (लोहारू क्षेत्र) और रणजीत चौटाला (रानिया)- जाट समुदाय से  हैं, मूलचंद शर्मा (बल्लभगढ़) एक ब्राह्मण चेहरा हैं, कंवर पाल (जगाधरी) गुज्जर समुदाय से जबकि बनवारी लाल (बावल) दलित समुदाय से है. नायब सिंह सैनी पहली मनोहर लाल खट्टर सरकार में मंत्री थे. 2019 में विधायक रहते हुए उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा था. ऐसी अटकलें हैं कि उनको करनाल से पार्टी का लोकसभा उम्मीदवार बनाया जा सकता है.

Haryana Floor Test Live: हरियाणा में फिर बनेगी बीजेपी की सरकार- नायब सिंह सैनी

हरियाणा के सीएम पद की शपथ लेने के बाद नायब सिंह सैनी ने कहा कि बीजेपी राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटें भारी अंतर से जीतेगी. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव होने पर पार्टी फिर से सरकार बनाएगी. मुख्यमंत्री चुने जाने सैनी ने कहा कि पार्टी ने एक सामान्य कार्यकर्ता को इतना सम्मान दिया है.

Haryana Floor Test Live: 2014 में विधायक तो 2024 में CM बने नायब सिंह सैनी

हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी का जन्म साल 1970 में हुआ था. लगभग 30 साल पहले उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया था. 2014 के विधानसभा चुनाव में वह नारायणगढ़ से विधायक चुने गए. उन्हें 2016 में कैबिनेट में शामिल किया गया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की, उन्होंने कांग्रेस के निर्मल सिंह को भारी अंतर से हराया था.

Haryana Floor Test Live: कुरुक्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीते थे नए सीएम नायब सिंह सैनी

हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कुरुक्षेत्र से सांसद बने थे. उन्होंने 3.83 लाख से अधिक के भारी मतों के अंतर से सीट जीती थी. उन्हें पिछले साल अक्टूबर में हरियाणा बीजेपी प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था.

Haryana Floor Test Live: हरियाणा विधानसभा में बीजेपी के पास 41 विधायक

हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 41 विधायक हैं. इसके अलावा पार्टी को सात में से छह निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है. वहीं हलोपा के गोपाल कांडा भी बीजेपी के साथ हैं. ऐसे में बीजेपी के पास इस समय कुल 48 विधायकों का समर्थन प्रप्त है.

बैकग्राउंड

Haryana Government Floor Test Live Updates: हरियाणा में मंगलवार को मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफा देने के बाद नायब सिंह सैनी ने राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. नायब सिंह सैनी के अलावा के बीजेपी के चार और एक निर्दलीय विधायक ने मंत्री पद की शपथ ली. बीजेपी के कंवर पाल, मूलचंद शर्मा, जय प्रकाश दलाल के अलावा बनवारी लाल और निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला ने मंत्री पद की शपथ ली. ये पांचों मनोहर लाल खट्टर मंत्रिमंडल में भी मंत्री थे. इसक साथ ही सीएम ने राज्यपाल से बुधवार को विधानसभा सत्र बुलाने का अनुरोध किया है.


वहीं पूर्व गृह मंत्री और अंबाला छावनी से छह बार के विधायक अनिज विज को नई कैबिनेट में जगह नहीं मिली. समझा जा रहा है कि अनिल विज नाराज हैं और शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद नहीं थे. यहां पार्टी की बैठक के बाद वह सीधे अपने अंबाला स्थित आवास के लिए रवाना हो गए.


शपथ ग्रहण के बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल को 48 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा है और उनसे बुधवार को विधानसभा सत्र बुलाने का अनुरोध किया है ताकि सरकार सदन में अपना बहुमत साबित कर सके.


सीएम सैनी ने कहा, ‘‘हमने राज्यपाल से कल विधानसभा सत्र बुलाने का आग्रह किया है, जब हम सदन में अपना बहुमत साबित करेंगे.’’ जब उनसे पूछा गया कि सरकार के समर्थन में कितने विधायक हैं तो उन्होंने कहा कि हमने राज्यपाल को 48 विधायकों के समर्थन का पत्र दिया है. लोकसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले बीजेपी ने हरियाणा में मुख्यमंत्री बदला है. मुख्यमंत्री के रूप में मनोहर खट्टर का दूसरा कार्यकाल इसी महीने अक्टूबर में विधानसभा चुनाव के साथ खत्म होना था. लेकिन, उससे पहले ही बीजेपी आलाकमान ने सीएम बदल दिया.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.