Farmers Protest in Haryana: हरियाणा में गन्ने के दाम नहीं बढ़ने से किसानों का आक्रोश अब बढ़ता जा रहा है. सरकार को कई बार आंदोलन की चेतावनी देने के बाद भी गन्ने के दाम नहीं बढ़ने पर किसानों ने अब सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के आवास का घेराव करने का फैसला किया है. भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के चढूनी ग्रुप की ओर से गुरुवार को दो घंटे तक सीएम आवास का घेराव किया जाएगा. इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर का पुतला भी फूंकने की तैयारी है. इससे पहले टिकैत ग्रुप ने भी 25 दिसंबर को शुगर मिलों के बाहर धरना देकर सरकार के खिलाफ रोष जताया था.
आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने कुछ दिनों पहले ही 362 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से पुराने दामों पर गन्ना खरीदने की अधिसूचना जारी की थी. सरकार की इस अधिसूचना के बाद किसानों में रोष बढ़ता जा रहा है. किसानों की मांग है कि गन्ने के रेट बढ़ाकर 450 रुपये किए जाए, जिसको लेकर जिले भर के किसान गुरुवार को सीएम आवास का घेराव करेंगे. यही नहीं भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि 5 जनवरी को वे हरियाणा की सभी शुगर मिलों पर 3 घंटे के लिए कांटा बंद करेंगे.
10 जनवरी को चढूनी ग्रुप करनाल में सकता है बैठकइसके बाद भी अगर सरकार गन्ने का रेट नही बढ़ाती है तो 10 जनवरी को चढूनी ग्रुप करनाल में एक प्रदेश स्तरीय बैठक करेगा. इस बैठक में सरकार को बड़ी चेतावनी दी जा सकती है. वहीं कुरूक्षेत्र के शाहाबाद में भी 25 दिसंबर को गन्ने का रेट न बढ़ने के विरोध किया गया था. किसानों ने शाहाबाद शुगर मिल के बाहर सड़क जाम कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. फिलहाल किसानों का कहना है कि सरकार जब तक गन्ने का भाव नहीं बढ़ाएगी, तब तक किसानों का संघर्ष जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें- Haryana Crime News: गुरुग्राम में ई-सिगरेट बेचने का चल रहा था कारोबार, पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार