Haryana Coronavirus Cases: कोरोना के बढ़ते मामलों को कारण हरियाणा सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क (Mask) पहनना अनिवार्य कर दिया है. शनिवार को हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में यह बात कही गई. बयान में कहा गया कि  यह सूचित किया जाता है कि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री  की अध्यक्षता में तीन अप्रैल को एक बैठक हुई.


यह देखा गया है कि पिछले कुछ हफ्तों में हरियाणा  में कोविड-19 संक्रमण के पॉजिटिविटी रेट में वृद्धि के साथ कोविड मामलों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.' इसलिए इस संक्रमण के खिलाफ एहतियाती उपाय ते रूप में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. बयान में आगे कहा गया कि सार्वजनिक स्थानों जहां लोगों की संख्या 100 से अधिक हो, सरकारी कार्यालयों, मॉल आदि में मास्क पहनना अनिवार्य होगा.


हरियाणा में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज


बयान में आगे कहा गया है कि जिला प्रशासन और पंचायतों को इस आदेश को प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. बयान में कहा गया है कि आम जनता को सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाए. बता दें कि हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना के 407 नए मामले सामने आए थे. हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा केस 206 गुरुग्राम में पाए गए. वहीं कोरोना की वजह से पिछले सप्ताह राज्य में दो लोगों की मौत हुई है, जिसमें से एक यमुनानगर जिले में मंगलवार को हुई जबकि दूसरी मौत गुरुग्राम में गुरुवार को हुई.


भारत में सामने आए 6,155 नए केस
बता दें कि पूरे देश में कोरोना को लेकर हालात फिर से खराब होते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 6,155 नए मामले सामने आए हैं जबकि 11 लोगों की मौत भी हुई है. इन 11 में से दौ मौत अकेले केरल में हुई हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया  ने तमाम राज्यों के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ शुक्रवार को वर्चुअल मीटिंग की, जिसमें उन्होंने 10 और 11 अप्रैल को अस्पतालों में कोरोना को लेकर तैयारियों का जायजा लेने और मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया.


यह भी पढ़ें:


Bathinda Jail Video: पंजाब के ADGP जेल बी. चंद्रशेखर हटाए गए, अरुण पाल सिंह को मिली कमान