Haryana Congress Candidate Tentative List: हरियाणा में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस शनिवार (20 अप्रैल) को उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है. कांग्रेस दीपेंद्र हुड्डा और कुमारी शैलजा को टिकट दे सकती है. रोहतक लोकसभा सीट से दीपेंद्र हुड्डा और सिरसा से कुमारी शैलजा को टिकट दिया जा सकता है. फरीदाबाद से करण दलाल या फिर महेंद्र प्रताप को टिकट मिलने की संभावना है. वहीं, करनाल से कुलदीप शर्मा पर पार्टी दांव खेल सकती है.

हरियाणा के गुरुग्राम लोकसभा सीट पर कैप्टन अजय यादव या फिर राव दान सिंह को कांग्रेस मैदान में उतार सकती है. इसके अलावा अंबाला सीट से वरुण मुलाना को टिकट मिलने की संभावना जताई जा रही है. 

हरियाणा में कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार

  • रोहतक –     दीपेंद्र हुड्डा
  • फरीदाबाद – करण दलाल/महेंद्र प्रताप
  • गुरुग्राम –    कैप्टन अजय यादव/राव दान सिंह
  • हिसार – विजेंद्र सिंह/जयप्रकाश
  • सिरसा – कुमारी शैलजा
  • अंबाला – वरुण मुलाना
  • सोनीपत – विजेंद्र सिंह/ या कोई चौंकाने वाला नाम
  • करनाल – कुलदीप शर्मा
  • भिवानी – श्रुति चौधरी/राव दान सिंह

हरियाणा में लोकसभा की कुल 10 सीटे हैं, जिन पर एक ही चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है. नतीजे 4 जून को आएंगे. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस हरियाणा में एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई थी. बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया था.

उधर, हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने सभी 10 सीटों पर उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं. सभी प्रत्याशियों के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता भी चुनावी मैदान में प्रचार के लिए जी जान से लगे हैं. बीजेपी ने करनाल सीट से हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहल लाल खट्टर को मैदान में उतारा है. वहीं सिरसा सीट से अशोक तंवर बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. गुरुग्राम सीट से मौजूदा सांसद राव इंद्रजीत सिंह यादव पर फिर से बीजेपी ने भरोसा जताया है.

Punjab News: संगरूर जेल में कैदियों के बीच खूनी झड़प में दो की मौत, दो की हालत गंभीर