Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की जन नायक जनता पार्टी को एक और झटका लगा है. पार्टी के महासचिव हरपाल कंबोज ने शुक्रवार (19 अप्रैल) को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. हरपाल कंबोज ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के पीछे व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला को भेज दिया है.


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक हरपाल कंबोज ने इस्तीफा देते हुए कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से पार्टी छोड़ दी है. इससे पहले, कंबोज जेजेपी की अंबाला यूनिट के शहरी जिला अध्यक्ष थे और उन्होंने अंबाला शहर से जेजेपी के टिकट पर 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था.


हरियाणा में जेजेपी के महासचिव हरपाल कंबोज का इस्तीफा ऐसे वक्त में आया है, जब देश में लोकसभा के चुनाव हो रहे हैं. हरपाल कंबोज के इस्तीफे से पहले भी कई लोगों ने दुष्यंत चौटाला की पार्टी का साथ छोड़ा है. जेजेपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष निशान सिंह और पार्टी के महासचिव कमलेश सैनी ने इस महीने की शुरुआत में उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी.


हरियाणा में वोटिंग कब?


हरियाणा में लोकसभा की कुल 10 सीटें हैं. हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों के लिए आम चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. जननायक जनता पार्टी (JJP) ने पहले ही पांच उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.


हरियाणा में जेजेपी के उम्मीदवार कौन?


हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की पार्टी JJP ने हिसार से विधायक नैना सिंह चौटाला को टिकट दिया है. सिरसा लोकसभा से पूर्व विधायक रमेश खटक को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, भिवानी-महेंद्रगढ़ से पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह पर पार्टी ने दांव खेला है. गुरुग्राम से जाने माने कलाकार राहुल यादव फाजिलपुरिया को प्रत्याशी बनाया गया है. इसके साथ ही फरीदाबाद में युवा नेता नलिन हुड्डा को मैदान में उतारा गया है.


ये भी पढ़ें:


Haryana Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं होने पर कंवरपाल गुर्जर ने कांग्रेस को घेरा, ‘कोई भी बड़ा...’