Haryana News: हरियाणा में विपक्ष के नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने बुधवार को कहा कि सदन के आगामी शीतकालीन सत्र (Winter Session) में कांग्रेस (Congress) द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों में बेरोजगारी (Unemployment) और जहरीली शराब से होने वाली मौतें का मामला शामिल रहेगा. जींद में एक सरकारी  स्कूल के प्रिंसिपल पर छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा था. पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस जींद (Jind) का मुद्दा भी उठाएगी. हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू होगा.


हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी केवल औपचारिकता पूरी कर रही है. यहां कांग्रेस विधायक दल की बैठक करने के बाद हुड्डा ने कहा कि हरियाणा विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र इसलिए बुलाया जा रहा है क्योंकि इसके पास जनता के सवालों और अपनी विफलताओं का कोई जवाब नहीं है. ऐसे कई ज्वलंत मुद्दे हैं जिनपर बहस के लिए ज्यादा समय चाहिए. उन्होंने कहा कि सदन में कांग्रेस विधायक जो मुद्दे उठाएंगे उनका सीधा संबंध राज्य की जनता से है. लेकिन सरकार हमेशा की तरह जवाबदेही से बचती दिख रही है.


सरकार के पास विफलताओं का नहीं जवाब- हुड्डा
पूर्व सीएम ने कहा कि  अगर सरकार के पास इन सभी विफलताओं का जवाब है तो उसे विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मांग को बिजनस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में भी जोरदार तरीके से उठाया जाएगा. यह बैठक सत्र से एक दिन पहले होगी. कांग्रेस के एक बयान के अनुसार, पार्टी विधायकों ने आगामी विधानसभा सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की.


कांग्रेस इन मुद्दों को उठाएगी
 पिछले महीने जहरीली शराब से यमुनानगर और अंबाला में हुई मौत, किसानों के लिए लंबित मुआवजा, जींद में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा छात्राओं का कथित यौन शोषण, बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति, डॉक्टरों और कर्मचारियों की कमी के मुद्दे को कांग्रेस विधानसभा सत्र में उठाएगी. वहीं, कांग्रेस की बैठक में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणामों पर भी चर्चा की गई.


ये भी पढ़ें- Punjab: पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने मान सरकार के तीन बिलों का रखा रिजर्व, राष्ट्रपति को भेजेंगे