Haryana School Admissions 2022: हरियाणा (Haryana) के स्कूलों में क्लास वन में एडमिशन (Haryana School Class One Admission 2022) के लिए आवेदन करने वाले इन छात्रों को सरकार (Haryana Government) के एक नियम की वजह से खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल यहां के सरकारी स्कूलों (Haryana Government School Admissions 2022) में माइग्रेंट फैमिलीज या राज्य के बाहर के छात्रों को एडमिशन के समय परिवार पहचान पत्र दिखाना (Haryana Parivar Pehchan Patra) अनिवार्य किया गया है. बिना इसके मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम पोर्टल (MIS) पर इन छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है. इस प्रक्रिया के बिना उन्हें एडमिशन नहीं दिया जा सकता. दरअसल इस जानकारी के बिना एमआईएस पोर्टल में रजिस्ट्रेश की प्रक्रिया पूरी नहीं हो रही.


बिना रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकता एडमिशन –
दरअसल हरियाणा (Harayan School Admission में ऐसी बहुत सी फैमिलीज हैं जो राज्य के बाहर से हैं या माइग्रेंट हैं. ऐसी फैमिलीज के पास परिवार पहचान पत्र यानी फैमिली आईडी जैसे डॉक्यूमेंट्स नहीं हैं. इस वजह से इनके आवेदन स्वीकार नहीं हो रहे. अगर इनका डेटा मैनुअली लेकर इन्हें एडमिशन दे भी दिया जाता है पर एमआईएस पोर्टल पर डेटा अपलोड न होने से ये बहुत सी सुविधाओं जैसे यूनिफॉर्म और स्टेशनरी के लिए मिलने वाले एलाउंस से वंचित रह जाएंगे.


सरकार को नियमों में देनी चाहिए ढ़ील –
इस बारे में हरियाणा स्टेट लेक्चरर एसोसिएशन के अंबाला यूनिट के हेड का कहना है कि केवल बाहर के ही नहीं राज्य के छात्रों को भी इतने सख्त नियमों से एडमिशन लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार को एडमिशन प्रक्रिया को आसान बनाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक छात्र रजिस्ट्रेशन करा सकें.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh Sarkari Naukri: छत्तीसगढ़ में 8वीं पास के लिए नौकरियां, जानें – एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक सब कुछ 


UP Board 10th, 12th Results 2022: यूपी बोर्ड नतीजों को लेकर आयी ये बड़ी खबर, आपने पढ़ी क्या? 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI