Haryana Cabinet Expansion: हरियाणा कैबिनेट में शामिल दो नए मंत्रियों के बीच विभागों का सस्पेंस खत्म हो गया है. दोनों नव नियुक्त मंत्रियों को पदभार मिल गया है. गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के कोटे से कमल गुप्ता और जननायक जनता पार्टी से देवेंद्र सिंह बबली को कैबिनेट विस्तार में जगह मिली है. दोनों मंत्रियों के शपथ लेने के बाद विभागों को लेकर सस्पेंस बना हुआ था.


दो नए मंत्रियों के बीच विभागों का हुआ बंटवारा


नोटिफिकेशन के मुताबिक, नव नियुक्त मंत्री कमल गुप्ता (Kamal Gupta) को शहरी निकाय और हाउसिंग का पदभार मिला है. गौरतलब है कि कमल गुप्ता भारतीय जनता पार्टी के कोटे से मंत्री बने हैं. जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janta Party) के कोटे से मंत्री बने देवेंद्र सिंह बबली (Devender Singh Babli) विकास एवं पंचायत तथा पुरातत्व एवं संग्रह विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे.






 


विस्तार के बाद हरियाणा कैबिनेट में अब 14 मंत्री 


आपको बता दें कि इन दोनों मंत्रियों को मिलाकर हरियाणा कैबिनेट में अब 14 मंत्री हो गए हैं. 14 मंत्रियों में आठ कैबिनेट मंत्री और छह राज्य मंत्री हैं. देवेंद्र बबली टोहाना से जेजेपी के विधायक है. वहीं कमल गुप्ता हिसार से विधायक हैं और आरएसएस के कार्यकर्ता रहे हैं.


रक्षा मंत्रालय ने जारी की तीसरी 'पॉजिटिव-लिस्ट', Defence से जुड़े करीब 2500 उपकरणों के आयात पर लगाई रोक


Coronavirus Cases In Delhi: दिल्ली में कोरोना विस्फोट, आज आए 900 से अधिक केस