Haryana Cabinet Expansion: हरियाणा में नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) सरकार आज (19 मार्च) अपना पहला कैबिनेट विस्तार करने जा रही है. सूत्रों ने बताया कि इसमें छह से सात विधायकों को शामिल किया जा सकता है.


न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि हिसार से विधायक कमल गुप्ता को सैनी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. गुप्ता खट्टर सरकार में भी मंत्री थे. कैबिनेट में अभे सिंह यादव, सीमा त्रिखा, सुभाष सुधा और बिशम्बर सिंह वाल्मीकि को भी शामिल किया जा सकता है.


अभय सिंह नांगल चौधरी से विधायक हैं. सीमा त्रिखा फरीदाबाद के बड़खल सीट से विधायक हैं. सुभाष सुधा थानेसर से और विशम्बर सिंह बवानी खेड़ा से विधायक हैं.


सूत्रों ने बताया कि नाराज चल रहे अनिल विज को नई कैबिनेट में जगह नहीं मिलेगी. मनोहर लाल खट्टर सरकार में गृहमंत्री रहे अनिल विज नायब सिंह सैनी की ताजपोशी से नाराज बताए जा रहे हैं. इसको लेकर जब सवाल किया गया तो विज ने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है.


क्या बोले अनिल विज?


अनिल विज ने कहा, ''मुझे उसकी कोई जानकारी नहीं है. हरियाणा का सीएम बदल रहा है इसकी मुझे जानकारी नहीं थी.''


नायब सिंह सैनी ने 12 मार्च को मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इससे पहले बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूट गया. खट्टर सरकार में जेजेपी के दुष्यंत चौटाला उप-मुख्यमंत्री थे.


सैनी के साथ पांच नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. इनमें कंवर पाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा, जेपी दलाल और बनवारीलाल शामिल थे. नई सरकार में कोई भी नेता उप-मुख्यमंत्री नहीं हैं.


सैनी सरकार ने पिछले बुधवार को राज्य विधानसभा के विशेष सत्र में विश्वास मत हासिल किया था. नायब सिंह सैनी बीजेपी की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष भी हैं.


हरियाणा में हुए सियासी बदलाव पर खट्टर बोले- 'परिवर्तन जीवन का नियम है लेकिन...'