Haryana News: हरियाणा में साल 2024 में होने वाले लोकसभा-विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस (Congress) एक्टिव मोड में आ गई है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) अपने चुनावी अभियान को तेज करने वाले हैं. इसकी शुरुआत अगले महीने से होने वाली है. हुड्डा समेत प्रदेश के कई बड़े चेहरे अब दो महीने तक फील्ड में नजर आने वाले हैं. हरियाणा काग्रेस की तरफ से रैलियों को लेकर शेड्यूल तय कर लिया गया है.

हरियाणा कांग्रेस की तरफ से पानीपत के इसराना से चुनावी बिगुल फूंकते हुए खट्टर सरकार के खिलाफ अभियान को तेज किया जाएगा. पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा की अध्यक्षता वाली कमेटी की ओर से शुक्रवार को आगामी कार्यक्रमों का एलान किया गया है. इस दौरान अशोक अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 दिसंबर को इसराना में अगली जन आक्रोश रैली की जाएगी.

इसके बाद 71 दिसंबर को झज्जर में रैली आयोजित होगी. 24 दिसंबर को कांग्रेस ने किसान मजदूर जन आक्रोश के नाम से सिरसा में रैली रखी है तो वहीं 25 दिसंबर को सफीदों और 31 दिसंबर को होडल और 7 जनवरी को लाडवा में जन आक्रोश रैली होगी. इन रैलियों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और अन्य कई नेता मौजूद रहने वाले हैं.

90 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का फोकस

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक अरोड़ा ने बताया कि पार्टी सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में जन आक्रोश रैली करने वाली है. उनके पार्टी के नेता और कार्यकर्त्ता लगातार तमाम कार्यक्रमों के जरिए घर-घर तक कांग्रेस की नीतियों को पहुंचा रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस की तरफ से 9 लोकसभा क्षेत्रों में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम की जनसभाएं की जा चुकी है. इसके अलावा 5 जिलों में जन मिलन समारोह भी रखे गए थे. अशोक अरोड़ा ने बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके पास कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजना का कोई जवाब नहीं है. बीजेपी-जेजेपी की सरकार आज हर वर्ग ग्रस्त है.

यह भी पढ़ें: Haryana Berojgari Bhatta Scheme: हरियाणा में बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए 30 नवंबर तक जमा कराने होंगे दस्तावेज, जानें- पूरा प्रोसेस

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆*T&C Applyhttps://bit.ly/ekbabplbanhin