Haryana News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) ने गुरुवार को दोहराया कि अगर उनकी पार्टी साल 2024 में राज्य सरकार बनाती है तो चार उपमुख्यमंत्री होंगे, जिनमें से एक ब्राह्मण समुदाय से होगा. इससे पहले कांग्रेस महासचिव कुमारी शैलजा (Kumari Selja) ने बीते बुधवार को हुड्डा के उस सुझाव को खारिज कर दिया था, जिसमें कहा गया था कि कांग्रेस हरियाणा में चार उपमुख्यमंत्री बना सकती है. उन्होंने कहा था कि चार डिप्टी सीएम रखने की कोई बात नहीं है और इस बात पर जोर दिया कि पार्टी आलाकमान को राज्य के 36 समुदायों में से सीएम का चयन करना चाहिए क्योंकि पद किसी के लिए आरक्षित नहीं है.


करनाल में मीडिया से बातचीत के दौरान जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा से कुमारी शैलजा के बयान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी बातें चुनाव घोषणापत्र का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इन बातों को घोषणापत्र में नहीं रखा गया है और ये बातें राजनीतिक हैं. हुड्डा के सुझाव को जहां कुमारी शैलजा ने खारिज कर दिया. वहीं प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हुड्डा के इस बयान को लेकर हमला बोला है. सीएम खट्टर ने हुड्डा के बयान को निंदनीय भी बताया. 


सीएम खट्टर ने हुड्डा के बयान पर क्या कहा?


सीएम खट्टर ने कहा, "सामने वाले की सोच क्या है उसे समझना पड़ता है. प्रजातंत्र को चीर-चीर कर लोगों को बांट दिया. हमारी पार्टी ने हरियाणा एक और हरियाणवी एक का नारा दिया है. हरियाणा को जातियों में बांटने की कोशिश न की जाए. जाति आधारित राजनीति का खेल दूसरे राज्यों के लोग खेल रहे है. अब कम से कम हरियाणा में तो ऐसा ना किया जाए." बता दें कि ये सारी राजनीति हुड्डा के उस बयान से शुरू हुई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की सरकार बनने पर चार डिप्टी सीएम बनाएंगे. इसमें से एक ब्राह्मण समाज, दूसरा अनुसूचित जाति और तीसरा ओबीसी और चौछा सामान्य वर्ग से होगा.


यह भी पढ़ें- Haryana Road Accident: सोनीपत में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे बड़ा हादसा, ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, 5 की मौत