Adampur By-Election Results 2022 Highlights: आदमपुर विधानसभा सीट से कुलदीप बिश्नोई के बेटे और बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई जीते, AAP का हुआ बुरा हाल

Adampur By-Election 2022: आदमपुर विधानसभा सीट के लिए 3 नवंबर को मतदान हुआ था. कुल 180 मतदान केंद्रों पर 171754 मतदाताओं में से 131401 मतदाताओं ने मतदान किया था. इसी के साथ 76.51 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

ABP Live Last Updated: 06 Nov 2022 02:38 PM

बैकग्राउंड

Adampur By-Election 2022: हरियाणा (Haryana) में आदमपुर विधानसभा सीट (Adampur Assembly Seat) पर हुए उपचुनाव का परिणाम रविवार को आएगा. रविवार की सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू...More

आदमपुर उपचुनाव परिणाम लाइव: कुलदीप बिश्नोई ने जनता को कहा 'धन्यवाद'

Adampur By-Election Results 2022 Live: आदमपुर सीट पर जीत मिलने के बाद बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि यह पीएम मोदी की नीतियों, सीएम खट्टर की कार्यशैली, आदमपुर के चौधरी भजन लाल परिवार के भरोसे की जीत है. मैं आदमपुर के लोगों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने एक बार फिर हम पर भरोसा किया.