Haryana AAP: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने हरियाणा राज्य के वर्तमान संगठन को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. आप ने कहा है कि नए संगठनात्मक ढांचे की घोषणा जल्द की जाएगी. आप के सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक (Sandeep Pathak) ने एक लेटर जारी कर इस बात की जानकारी दी. आम आदमी पार्टी की तरफ से हरियाणा संगठन को भंग करने के बाद माना जा रहा है कि पार्टी सभी पदों पर नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप सकती है. साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भी कहा जा रहा है कि कुछ मौजूदा पदाधिकारियों की अदला-बदली भी की जा सकती है. आम आदमी पार्टी इससे पहले भी कई बार हरियाणा के संगठन को भंग कर चुकी है.


इससे पहले मार्च 2022 में आम आदमी पार्टी की ओर से प्रदेश संगठन को पूरी तरह से भंग कर दिया गया था. वहीं जून महीने में भी नगरीय निकाय चुनाव का परिणाम घोषित होने के कुछ ही घंटे बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से पश्चिमी हरियाणा के सभी पार्टी संगठनों को भंग करने का फैसला लिया गया था. आप पार्टी प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता के निर्देश पर पश्चिमी हरियाणा में जिला, विधानसभा और जोन स्तर के संगठन को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया था. वहीं अब एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने तत्काल प्रभाव से प्रदेश में संगठन को भंग करने का फैसला सुनाया है.



दिल्ली में हुई थी हरियाणा के आप नेताओं की बैठक


वहीं दिल्ली स्थित आम आदमी पाटी मुख्यालय में बीते 19 जनवरी को एक अहम बैठक हुई थी. इस बैठक में हरियाणा के 22 जिलों से संगठन के नेता शामिल हुए थे. जिनसे उनके जिलों के बारे में फीडबैक लिया गया था. आपको बता दें कि हरियाणा में 2024 में विधानसभा चुनाव होंगे. इसकी तैयारियों में भी आम आदमी पार्टी जुटी हुई है. वहीं लोकसभा के चुनाव भी 2024 में ही हैं. ऐसे में पार्टी नेतृत्व हरियाणा में अपने संगठन को और मजबूत करने में लगी है. 2019 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने कुछ सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. लेकिन कोई भी उम्मीदवार जीत नहीं पाया था.


यह भी पढ़ें- Haryana Sugarcane Price: गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी! खट्टर सरकार ने कीमत में किया इजाफा