Punjab News: पंजाब से सांसद हरसिमरत कौर बादल ने राज्य विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा दावा किया है. शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि पंजाब की महिलाएं उनकी पार्टी में फिर से अपना विश्वास जताएंगी जिसने हमेशा उनकी आकांक्षाओं की रक्षा की है. विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी और कांग्रेस भी महिला वोटर्स को साधने की कोशिश कर रही हैं.


सीमावर्ती क्षेत्र में महिलाओं की एक सभा को संबोधित करते हुए हरसिमरत ने कहा कि अकाली दल को कमजोर करने की साजिश कोई नई बात नहीं है और हमेशा पंजाब में चुनाव से पहले ऐसा किया जाता रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''साल 2012 में, आपने पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब का गठन देखा, जो चुनाव के बाद भंग होकर कांग्रेस का हिस्सा बन गई.''


महिला वोटर्स को साधने की हो रही है कोशिश


हरसिमरत कौर बादल ने आरोप लगाया कि अब एक बार फिर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी अकाली दल को निशाना बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. अकाली दल की नेता ने कहा,  ''कांग्रेस ने पांच साल तक बेअदबी के मुद्दे का राजनीतिकरण किया है. वह अब श्री दरबार साहिब में हुई बेअदबी की हालिया घटना के मामले में कार्रवाई करने से इंकार कर रही है. वहीं, भाजपा सिख समुदाय के आंतरिक मामलों में सीधे हस्तक्षेप कर रही है.''


बता दें कि आम आदमी पार्टी ने इससे पहले पंजाब की महिला वोटर्स को लुभाने के लिए सरकार बनने पर एक हजार रुपये प्रति महीना देने का वादा किया है. कांग्रेस पार्टी की ओर से भी घर में काम करने वाली महिलाओं को दो हजार रुपये प्रति महीना देने का वादा किया जा चुका है. विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र महिला वोटर्स को काफी अहम माना जा रहा है.


Chandigarh News: कांग्रेस पार्टी को लगा तगड़ा झटका, मेयर पद के लिए बीजेपी के वोटों की संख्या में हुआ इजाफा