Punjab Bulldozer Action: पंजाब में ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर एक्शन पर पूर्व क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह के बयान से सियासी हंगामा मच गया. हालांकि उन्होंने विवाद के बाद सफाई दी.
उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा, ''पंजाब सरकार ड्रग्स तस्करों के खिलाफ इतनी कठोर कार्रवाई करने वाली पहली सरकार है. मैं पंजाब पुलिस और सरकार के पूर्ण समर्थन में खड़ा हूं. आखिरकार हमारे पास एक ऐसी सरकार है जो ड्रग्स तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.''
हरभजन सिंह ने क्या कहा था?
स्पिन गेंदबाज रहे हरभजन सिंह ने कहा था कि मैं किसी का घर तोड़ने के हक में नहीं हूं. उन्होंने कहा था, ''अगर किसी का घर बना हुआ है, छत मिल ही गई है तो उसे किस तरीके मिली है. उसपर कार्रवाई हो, लेकिन घर नहीं तोड़ा जाना चाहिए.''
साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर कोई सरकारी जगह पर अपना घर बनाकर बैठा है तो उसे पर कार्रवाई कर जरूर सरकार को अपनी जगह वापस लेनी चाहिए.
आप ने क्या कहा?
उनके बयान ने पंजाब की आप सरकार को संकट में डाल दिया. वहीं AAP के पूर्व विधायक सोमनाथ भारती ने कहा वो पॉलिटिकल व्यक्ति नहीं हैं. अधिकतर समय क्रिकेट में लगे रहते हैं.
उन्होंने कहा, ''अगर अभी दुबई से आए हैं शायद उन्हें जानकारी कम होगी. इसलिए मेरी उनको सलाह है कि हमारे पार्टी का नेतृत्व सभी संदेह को दूर करने के लिए तैयार रहता है. आपको प्लेटफ़ॉर्म मिला है, आपके पास अधिकार है, अपनी बात रखने का. इसलिए उनका फर्ज है कि पार्टी नेतृत्व के पास जाएं और उनसे समझे.''
बता दें कि पिछले दिनों पंजाब की भगवंत मान सरकार ने ड्रग्स के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया था. इसमें शामिल लोगों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन हो रहा है. कई ड्रग्स तस्करों के घर बुलडोजर से गिरा दिए गए.
Punjab: पंजाब उपचुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं ने कर दिया ऐसा दावा, AAP की बढ़ेंगी मुश्किलें?