Jai Shri Ram Slogan Controversy: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम न्यू पालम विहार स्थित एक प्राइमरी निजी स्कूल और डे केयर में परिजनों ने उस वक्त हंगामा कर दिया जब पिकनिक के दौरान जय श्री राम का नारा लगाने पर स्कूल टीचर ने नन्हे छात्रों की पिटाई कर दी. छात्रों का आरोप है कि उन्होंने पिकनिक के दौरान एक व्यक्ति के साथ मिलकर जय श्री राम का नारा लगाया था. यह बात उनके टीचर को नागवार गुजरी और उसने छात्रों की पिटाई कर दी. वहीं छात्रों के परिजनों का आरोप है कि उनके बच्चों को स्कूल में जबरन बाइबल पढ़ाई जाती है. इतना ही नहीं उन्हें हिंदू धर्म का विरोधी बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है. अगर बच्चे माथे पर तिलक लगाकर चले जाएं तो स्कूल टीचर उस तिलक को मिटा देते हैं.


दरअसल पालम विहार के ब्लॉक में एक निजी प्राइमरी स्कूल एवं डे केयर सेंटर है. इस स्कूल संचालक की तरफ से बच्चों को पिकनिक पर एक फार्म हाउस में ले जाया गया था. छात्रों की मानें तो यहां उन्हें बैलगाड़ी पर घुमाया जा रहा था. इस दौरान उन्हें बैठने में डर लग रहा था तो यहां मौजूद एक व्यक्ति ने उन्हें कहा था कि जय श्री राम का नारा लगाओ तो उन्हें डर नहीं लगेगा. इस पर छात्रों ने जय श्री राम का नारा लगा दिया. यह बात उनके टीचर को नागवार गुजरी और उन्होंने पिकनिक के दौरान ही छात्रों की पिटाई कर दी. यह बात छात्रों ने अपने पेरेंट्स को बताई तो छात्रों के पेरेंट्स अमित, हेमंत और अभय सिंह ने टीचर को फोन कर इसका विरोध भी किया. इसके बाद पेरेंट्स आज स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.


बच्चों को पढ़ाई जा रही है क्रिश्चियन सभ्यता 


वहीं एक महिला आरती ने बताया कि उनके बच्चे भी पिछले साल तक इसी स्कूल में पढ़ते थे, लेकिन इस स्कूल में उनके बच्चों को हिंदू विरोधी बनाया जा रहा था, जिसके कारण उन्होंने अपने बच्चों को स्कूल से निकाल लिया. बीच सेशन में ही बच्चों का स्कूल से नाम कटवाए जाने के कारण उनके बच्चे शिक्षा से भी वंचित रहे. बाद में उन्होंने दूसरे स्कूल में अपने बच्चों का दाखिला कराया. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता आयुष्मान भी वहां पर पहुंच गए और आयुष्मान में बताया कि स्कूल में बच्चों को धर्म परिवर्तन के बारे में पढ़ाया जा रहा है. क्योंकि नन्हे बच्चों के दिमाग में जो कुछ भी डाला जाएगा वह बच्चा बड़ा होकर वैसा ही सीखेगा इसलिए शुरू से ही क्रिश्चियन सभ्यता बच्चों को पढ़ाई जा रही है.


स्कूल संचालक ने दिया आरोपों का जवाब


वहीं मामले में स्कूल संचालक राज नंदन ने टीचर और स्कूल पर लगे सभी आरोपों को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि उनके स्कूल में ऐसी कोई गतिविधि नहीं होती है. वह स्कूल प्रबंधन और टीचर पर लगाए गए सभी आरोपों को नकारते रहे. इस दौरान स्कूल संचालक ने कहा कि हम बच्चों से क्रिश्चियन सभ्यता नहीं पढ़ते और बच्चे कुछ भी करें हम उन पर कभी जोर जबरदस्ती नहीं करते. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और इस मामले में फिलहाल परिजनों ने पुलिस को भी शिकायत दे दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. देखना यह होगा कि मामले में अब पुलिस किस तरह की कार्रवाई अमल में लाती है. (राजेश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Gurugram Pollution: गुरुग्राम में प्राइमरी तक के स्कूल बंद, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए फैसला