Gurugram Narcotics Department Raid: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम लगातार नशे के खिलाफ कार्यवाही कर रही हैं. इसी कड़ी में आज समसपुर की झुग्गियों में भी छापेमारी की गई. नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के गुरुग्राम यूनिट के प्रभारी मनोज सांगवान ने बताया कि पूरे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है. 


नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के समसपुर गांव की झुग्गियों में कुछ लोग नशे का कारोबार कर रहे हैं. इसी आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल डिपार्टमेंट ने टीम का गठन किया और झुग्गियों में रेड करने के लिए डॉग स्क्वॉड के साथ गुरुग्राम के समसपुर की झुग्गियों को चेक किया गया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो गुरुग्राम की टीम ने महाबली सभी झुग्गियों को अच्छे तरीके से चेक किया. 


डॉग स्क्वॉड के साथ नारकोटिक्स डिपार्टमेंट लोटा बैरंग
हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो गुरूग्राम युनिटके प्रभारी निरीक्षक मनोज सांगवान ने बताया कि नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया. यह अभियान निरीक्षक मनोज सांगवान के नेतृत्व में एक टीम तैयार की गई जिसमें  संदीप, महेंद्र, प्रधान सिपाही हवीन कुमार, सोकत ,अजय कुमार व सिपाही विगेश को वा पुलिस लाइन गुरुग्राम से डॉग स्क्वायड को साथ लेकर रेड की गई.


जिसमे नारकोटिक्स डिपार्टमेंट को कोई सफलता हासिल नहीं हुई. लेकिन यह रेड नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने मिल रही जानकारी के बाद मारी थी.


नारकोटिक्स डिपार्टमेंट लगातार नशे के खिलाफ जानकारी मिलने के बाद रेड कर रहा है. इसमें भी जानकारी मिली थी लेकिन रेड करने पर फिलहाल कुछ नहीं मिला, नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की टीम को बैरन वापस लौटना पड़ा. 


नारकोटिक्स डिपार्टमेंट नशे के खिलाफ है सतर्क 
हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो गुरुग्राम यूनिट के प्रभारी निरीक्षक मनोज सांगवान ने बताया कि नारकोटिक्स डिपार्टमेंट लगातार नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है. अधिकतर मामलों में नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के हाथ कामयाबी लग जाती है लेकिन कई बार जानकारी मिलने के बाद भी कामयाबी नहीं मिल पाती. इसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को बेरिंग वापस लौटना पड़ता है. क्योंकि इसमें हो सकता है किसी को पहले से ही सूचना मिल गई हो और उसने नशे की खेप को कहीं दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया हो.


राजेश यादव की रिपोर्ट


ये भी पढ़ें: Raj Kumar Chabbewal Resigns: पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका, AAP में शामिल हुए ये विधायक, लड़ेंगे लोकसभा चुनाव?