Haryana Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा की गुरुग्राम लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर ने राव इंद्रजीत सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम की जनता का राव इंद्रजीत सिंह ने विश्वास तोड़ा. जनता ने राव इंद्रजीत सिंह को अपने विश्वास पर संसद भेजा था. अब उसी जनता का उन्होंने विश्वास तोड़ दिया.


पिता के लिए समर्थन मांगने पहुंची जूही बब्बर ने कहा, 'सांसद बनने के बाद राव इंद्रजीत सिंह जनता के बीच गए ही नहीं. पांच साल में एक बार संसदीय क्षेत्र के दौरे पर गए भी तो गाड़ी से इंस्टाग्राम रील बनाकर वापस लौट गए.' उन्होंने दावा किया कि पांच बार के सांसद पिता ने अपने संसदीय क्षेत्र को चमका दिया. जूही बब्बर ने आगरा और फिरोजाबाद के दौरे का जिक्र किया. उन्होंने कहा दोनों जगह के लोगों ने भरपूर समर्थन दिया. दौरे के दौरान लोगों ने पिता को याद किया.


'राज बब्बर संसदीय क्षेत्र को नहीं भूलेंगे'


आगरा और फिरोजाबाद की जनता से पिता के कराये गये विकास का फीडबैक मिला. कांग्रेस प्रत्याशी की बेटी ने कहा कि गुरुग्राम की जनता से प्यार मिल रहा है, उससे साफ है कि राज बब्बर को चुनाव जीताकर संसद भेजेगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि चुनाव जीतने के बाद पिता संसदीय क्षेत्र को नहीं भूलेंगे. जूही बब्बर ने कहा, 'गुरुग्राम में रहकर पिता जनता की सेवा करेंगे.' उन्होंने माना कि गुरुग्राम के मुद्दे अन्य संसदीय क्षेत्र से अलग हैं. ऐसे में गुरुग्राम पर ज्यादा ध्यान दिये जाने की जरूरत है.


जूही बब्बर ने पिता के लिए मांगा समर्थन


उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वह गुरुग्राम वासियों से मिलकर विश्वास हासिल करने की कोशिश करेंगी. आम आदमी पार्टी नेता और पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल के कार्यालय पर जूही बब्बर पत्रकारों को संबोधित कर रही थीं. जूही बब्बर के पति टीवी अभिनेता अनूप सोनी ने भी गुरुग्राम की जनता से राज जब्बर को जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि पहले के सांसद ने जब यहां कोई काम नहीं किया तो अब ऐसे नेता को सांसद चुनें, जो काम करता हो. 


(रिपोर्ट- राजेश यादव)


Lok Sabha Elections: '4 जून को बिना AAP के नहीं बन पाएगी सरकार', पंजाब के सीएम भगवंत मान का बड़ा दावा