Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार को एक आईटी कंपनी के मैनेजर की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने किसी बात पर बहस के दौरान 31 वर्षीय पड़ोसी की पहले पिटाई की उसके बाद अपनी कार से उसे कुचलते हुए बोनट पर कई मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. आरोपी मनोज भारद्वाज उर्फ मानव को पुलिस की क्राइम यूनिट ने इफको चौक से गिरफ्तार किया है.


IT मैनेजर के भाई की हालत गंभीर
घटना रविवार देर रात सोहना रोड पर साउथ सिटी 2 में हुई. पुलिस ने बताया कि मृतक का छोटे भाई को भी कार से घसीटा गया था. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. अभी उसका इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान 36 वर्षीय आरोपी मनोज भारद्वाज ने बताया कि मृतक ऋषभ जसूजा और उसके भाई रंजक जसूजा ने उस गली में एक पीजी खरीदा था, जहां वह रहता था.


आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके घर की ओर जाने वाली सड़क पर कई वाहनों के आ जाने से अक्सर जाम रहता था. घटना वाले दिन वह (मनोज भारद्वाज) पीजी गया और मैनेजर को कार हटाने के लिए कहा. इस दौरान ऋषभ और रंजक आ गए और उनसे झगड़ा हो गया. पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि झगड़े के दौरान मनोज भारद्वाज के चाचा का लड़का सुरेंद्र और उसका दोस्त भी वहां मौके पर पहुंच गए और उन्होंने ऋषभ और रंजक की पिटाई कर दी. 


IT मैनेजर और उसके भाई को गाड़ी से मारी टक्कर
आईओ ने कहा कि इसके बाद मनोज भारद्वाज ने गुस्से में आकर अपनी कार से कुचलकर ऋषभ की हत्या कर दी और मौके से भाग गया. पुलिस के अनुसार, भारद्वाज अपनी हुंडई क्रेटा कार में सवार हुआ और दोनों भाइयों को टक्कर मारते हुए उन्हें बोनट पर लगभग 20 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया.


आरोपी की पूरी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई. मामले को लेकर सोमवार को सेक्टर 50 पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई. मृतक के घायल भाई का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत अब स्थिर है. एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने कहा हम अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: कांग्रेस 'परिवारवाद मोह' में फंस गई? CM नायब सिंह सैनी बोले- 'ऊपर गांधी परिवार और हरियाणा में...'