Punjab Lok Sabha Elections 2024: पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जेल में उनपर सीसीटीवी के जरिए 24 घंटे निगरानी रखी जा रही थी. 


उन्होंने कहा, ''सीएम भगवंत मान मुझसे जेल में मिलने आते थे. जेल प्रशासन के अधिकारी उनको जाली के दूसरी तरफ से मिलने की इजाजत देते थे. मेरा इंसुलिन बंद कर दिया गया. मेरा शुगर बढ़ गया था. मैं, जिस सेल में था उसमें 2 सीसीटीवी लगे थे. वहां, मुझे पूरी तरह मॉनिटर किया जा रहा था. उसका एक प्रसारण पीएमओ में होता था. वहां भी देखा जाता है कि केजरीवाल क्या कर रहा है? अगर 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी कि आप कैसे रह रहे हैं तो कैसा लगेगा?''






अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पंजाब चुनाव में 10 दिन से कम समय रह गए हैं. खूब मेहनत करनी है. 13 लोकसभा सीटों में से 13 सीटें आपको जीतनी है. 2 जून को सरेंडर करना है. वापस जेल जाऊंगा. वहां चार जून को जब रिजल्ट आ रहे होंगे, तो सेल से टीवी देखूंगा. मुझे बहुत खुशी मिलेगी कि जब पता चलेगा कि पंजाब की 13 की 13 सीटें आम आदमी पार्टी जीतेगी.'' 


उन्होंने कहा, ''जेल में आप लोगों की बहुत याद आती थी. आज यहां पर एमपी, एमएलए और काउंसलर सभी मौजूद हैं. मैं, जैसे जेल से निकला, संदीप पाठक को बोला था कि पंजाब और दिल्ली के अपने लोगों से मिलना चाहता हूं. कोई एजेंडा नहीं है. सभी से मिलना चाहता हूं. मन कर रहा सभी को गले लगा लूं. वहां जेल में सीएम भगवंत मान साहब मिलने आया करते थे. वो बताते थे कि सभी लोग आपको मिस कर रहे हैं." 


पंजाब की सभी 13 सीटों पर 25 मई को वोटिंग हुई. यहां आप का मुकाबला कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल से है.


'अगर मंत्रियों को फ्री हवाई सफर मिल सकता है तो...', CM केजरीवाल का PM मोदी पर निशाना