Haryana News: दिल्ली (Delhi) से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) के लघु सचिवालय में शुक्रवार को हिंदू संगठन में मिलकर प्रदर्शन किया. विश्व हिंदू परिषद (VHP), बजरंग दल (Bajrang Dal) और गौ रक्षा दल (Gau Raksha Dal) के अलावा साधु-संत भी प्रदर्शन में मौजूद रहे. हिंदू संगठनों का कहना है कि मोनू मानेसर (Monu Manesar) सहित अन्य गौ भक्तों को साजिश के तहत फंसाया गया है. मोनू मानेसर सहित अन्य गौ भक्तों को बचाने के लिए हिंदू समाज जल्द ही धर्म संसद करेगा और सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा.


हिंदू संगठनों का कहना है कि मेवात में हिंदुओं की हालत बद से बदतर होती जा रही है. अगर सरकार ने जल्द ही इसकी तरफ ध्यान नहीं दिया तो मेवात की स्थिति कश्मीर जैसी हो जाएगी. हिंदू संगठनों के लोग माेनू मानेसर सहित अन्य गौ भक्तों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम पर जिला उपायुक्त निशांत यादव को ज्ञापन सौंपने आए थे. जिला उपायुक्त के न मिलने पर हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने नूंह में हुए प्रकरण की जांच नेशनल इवेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए से कराने की मांग की है.


बिट्टू बजरंगी ने मामन खान पर साधा निशाना


हिंदू संगठन के पदाधिकारियों में कांग्रेस विधायक मामन खान के खिलाफ भी गुस्सा दिखाई दिया. बिट्टू बजरंगी ने कहा कि जब एक विधायक विधानसभा में खड़े होकर गौ भक्तों के खिलाफ जहर उगलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है, लेकिन जब गौ भक्त अन्याय के खिलाफ सड़कों पर उतरते हैं तो उनकी आवाज को दबाने के लिए उन्हें साजिश के तहत जेल में डाल दिया जाता है.


बिट्टू बजरंगी ने नूंह के एसपी पर भी कार्रवाई करने और उन्हें सस्पेंड किए जाने की मांग की. गौरतलब है कि बिट्टू बजरंगी वही है, जिसमें नूह हिंसा से पहले सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण डाला था. इसके बाद नूंह पुलिस ने बिट्टू बजरंगी को फरीदाबाद से गिरफ्तार भी कर लिया था, लेकिन बाद में जमानत मिल गई थी.


आचार्य आजाद ने दी आंदोलन की चेतावनी


वहां मौजूद आचार्य आजाद ने कहा कि गौ रक्षकों में विधायक मामन खान के खिलाफ गुस्सा दिखाई दे रहा है और बहुत जल्दी यह गुस्सा आंदोलन में बदलने वाला है. गौ भक्तों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को नहीं मान लिया जाता तो वह चुप नहीं बैठेंगे. मोनू को अगर जमानत न दी गई तो जल्द ही धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा और हिंदू समाज सड़कों पर उतरने से परहेज नहीं करेगा.


वीएचपी और बजरंग दल के पदाधिकारी एडवोकेट कुलभूषण भारद्वाज का कहना है कि माेनू मानेसर को नूंह पुलिस ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर भड़काउ पोस्ट डालने के आरोप में गिरफ्तार किया था. अदालत ने उसे जेल भेज दिया था, लेकिन मौके पर ही मौजूद राजस्थान पुलिस ने मोनू को नासिर और जुनैद हत्याकांड में ट्रांजिट रिमांड पर लिया था और अपने साथ राजस्थान ले गई थी. इस मामले में मोनू राजस्थान की जेल में बंद है.


सीबीआई या एनआईए से जांच की मांग


वहीं पटौदी में हुए एक मामले में मोनू मानेसर पर हत्या के प्रयास का आरोप है, जिसमें मोनू मानेसर को प्रोडक्शन वारंट पर गुरुग्राम लाया जाना है, लेकिन कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका. अब 7 अक्टूबर को मोनू को प्रोडक्शन वारंट पर गुरुग्राम लाया जाना है. इसके साथ-साथ एडवोकेट कुलभूषण भारद्वाज ने यह भी कहा कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई या एनआईए से करवाई जाए, क्योंकि हमें प्रशासन पर विश्वास नहीं है. अब यह तो आने वाला समय ही बताया कि हरियाणा सरकार जांच किसी एजेंसी को सौंपती है.


ये भी पढ़ें- Haryana GST Collection: जीएसटी कलेक्शन के मामले में टॉप-5 में पहुंचा हरियाणा, CM खट्टर ने दी अधिकारियों को बधाई