Gurugram Banjara Market Fire: गुरुग्राम सेक्टर 53 में स्थित बंजारा मार्केट की झुग्गियों में शुक्रवार को अचानक भीषण आग लग गई. इस आग में 200 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. 150 से ज्यादा छोटे-बड़े गैस सिलेंडर फटे और आग विकराल रूप धारण करती रही. आसमान में धुएं का गुबार छा गया. बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण खाना बनाते समय गैस लीक हो गई थी. इस कारण यह हादसा हुआ.
 
इस आग को बुझाने में नौ से अधिक दमकल गाडिय़ां लगी रही. आग पर काबू पाने में 5 घंटे से अधिक का समय लगा. तब तक झुग्गियां जलकर राख हो चुकी थी. इस आग में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ. जब लोग सामान लेकर निकल रहे थे तो हल्के झुलसे जरूर. झोपडिय़ों में रहने वाले कई लोगों ने नकदी, आभूषण और महत्वपूर्ण दस्तावेजों सहित अपना कीमती सामान खो दिया. अपने घरों को आग की लपटों में घिरा देख झुग्गीवासियों के होश उड़ गए. 


एक के बाद एक  होने लगे धमाके
आग में 1000 से ज्यादा लोग बेघर हो गए. स्थानीय पुलिस, नागरिक सुरक्षा टीम और कुछ निजी गैर सरकारी संगठन मौके पर थे जो उनके पुनर्वास के लिए मदद कर रहे थे. एक अग्निशमन अधिकारी के अनुसार, आज सुबह लगभग 10:40 बजे खाना बनाते समय एक झोपड़ी में आग लग गई और जल्द ही पूरी झोपड़ी में फैल गई. रहवासियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया. 150 से ज्यादा छोटे-बड़े सिलेंडर चपेट में आ गए और झुग्गी में एक के बाद एक धमाके होने लगे.
 
सारा सामान जलकर हो गया खाक
कुछ मिनट बाद सेक्टर-29 फायर स्टेशन से तीन फायर टेंडर और फायर फाइटर्स की एक टीम पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किया. कुछ ही देर बाद भीम नगर, सेक्टर 37 और उद्योग विहार और डीएलएफ फायर स्टेशन से भी दमकल की गाडिय़ां पहुंच गईं. लगभग 100 अग्निशमन कर्मियों के साथ 9 से अधिक अग्निशमन गाडिय़ों को आग बुझाने में लगाया गया. पांच घंटे की मशक्कत के बाद उन्होंने आग पर काबू पा लिया, लेकिन नकदी, आभूषण और गृहस्थी समेत सारा सामान जल गया.


पांच घंटे की करनी पड़ी मशक्कत 
पुलिस के अनुसार झुग्गी बस्ती में रहने वाले ज्यादातर लोग पश्चिम बंगाल के थे. जहां पुरुष सुरक्षा गार्ड सहित विभिन्न कार्य करते हैं, वहीं श्रमिक महिलाएं ज्यादातर हाउसकीपिंग और घरेलू मदद में संलग्न होती हैं. छोटे सिलेंडर के फटने से आग भडक़ गई. इस पर काबू पाने में 9 फायर टेंडर और पांच घंटे की मशक्कत करनी पड़ी. करीब 240 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. पश्चिम बंगाल के मूल निवासी रज्जाक ने हमें बताया कि खाना बनाते समय गैस रिसाव के कारण आग लग गई. 


(राजेश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: करनाल से कांग्रेस उम्मीदवार को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ लड़ रहे चुनाव