Haryana News:  हरियाणा के गुरुग्राम में 17 अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव जिला कार्यबल की बैठक में प्रतिनिधि नहीं भेजने वाले अस्पतालों पर एक्शन लेने का प्लान बना रहा है, जिसको लेकर अब 17 अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. अस्पतालों को उनकी अनुपस्थिति का कारण स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया है.


बैठक में शामिल ना होने पर नोटिस


अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुलाई गई कार्यबल की बैठक की अध्यक्षता की थी. मीणा ने कहा कि बैठक के दौरान जिले में कोविड और इन्फ्लुएंजा के मामलों में तेजी, मॉक ड्रिल के संचालन, खसरा तथा रूबेला के उन्मूलन और डेंगू व मलेरिया पर चर्चा की गई. उपायुक्त ने सूचना मिलने के बाद भी अनुपस्थित रहने वाले अस्पतालों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अस्पतालों को बैठक में शामिल नहीं होने के संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया.


गुरुग्राम में लगातार बढ़ रहा कोराना


जिले में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. शुक्रवार को गुरुग्राम में 200 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे, वहीं पिछले सप्ताह कोरोना से एक मौत यमुनानगर जिले और दूसरी मौत गुरुग्राम में हुई थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क नजर आ रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने एक बार फिर सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना जरूरी कर दिया है. सार्वजनिक स्थानों पर जहां लोगों की संख्या 100 से ज्यादा हो, सरकारी कार्यालयों और मॉल में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. अप्रैल के पहले हफ्ते में ही गुरुग्राम में 206-688 नए मरीज मिल चुके हैं, वहीं 402-92 ठीक होकर घर जा चुके है. कोरोना संक्रमित ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे है. तो वहीं 12 से 15 मरीज अस्पताल में भर्ती है.


यह भी पढ़ें: Haryana Corona Guidelines: कोरोना के बढ़ते मामलों पर खट्टर सरकार सख्त, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क जरूरी