Ludhiana Crime News: पंजाब में गैंगस्टर सुखदेव सिंह (Gangster Sukhdev Singh) उर्फ ​​विक्की क्रॉस फायरिंग में ढेर हो गया. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, माछीवाड़ा का रहने वाले ​​विक्की की लुधियाना (Ludhiana) पुलिस की सीआईए टीम पीछा कर रही थी. इस दौरान उसने सीआईए की टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में वो ढेर हो गया. इस घटना में एक पुलिस अधिकारी को भी गोली लगी है.


लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने कहा, ''पुलिस उसके गैंग का काफी समय से पता लगा रही थी. उन्हें कई अपराध किए हैं, कई लोगों को गोली मारी है और उन्हें लूटा है. गैंग के तीन सदस्य पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं और चौथा सुखदेव सिंह यानी विक्की का पुलिस पीछा कर रही थी. जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश, उसने गोलीबारी शुरू दी जिसमें एएसआई घायल हो गए. उसे क्रॉस-फायरिंग में मार गिराया गया है.''



समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक घटना में घायल हुए एएसआई को जांघ में गोली लगी है.वहीं एक पुलिस अधिकारी के बुलेटप्रुफ जैकेट पहने होने के कारण उनकी जान बच गई.


मोहाली में गैंगस्टर पुलिस मुठभेड़ में घायल
उधर, मोहाली में हत्या के कई मामलों में शामिल एक खूंखार गैंगस्टर पुलिस की मुठभेड़ में घायल हो गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि करणजीत सिंह उर्फ जस्सा हैबोवाल को बुधवार को पंजाब पुलिस की ‘गैंगस्टर-रोधी टास्क फोर्स’ (एजीटीएफ) टीम हथियार की बरामदगी के लिए जीरकपुर इलाके में एक खाली पड़ी इमारत में ले कर आई थी. पुलिस ने बताया कि करणजीत सिंह नृशंस हत्यारा है और सार्वजनिक सुरक्षा के मद्देनजर एजीटीएफ की टीम ने उस पर गोलियां चलाईं. उन्होंने बताया कि गोली लगने से सिंह घायल हो गया और उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश में लगी गोली
एजीटीएफ के सहायक महानिरीक्षक संदीप गोयल ने बताया कि सिंह, गैंगस्टर सोनू खत्री का करीबी सहयोगी भी है और वह हत्या के कम से कम छह मामलों में शामिल रहा है. गोयल ने कहा कि नवांशहर के रहने वाले गैंगस्टर को इस साल नवंबर में गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने कहा कि एक मामले से संबंधित पूछताछ के सिलसिले में उसे खाली पड़ी एक इमारत में लाया गया था. एजीटीएफ टीम ने इमारत से चीन निर्मित एक 0.30 कैलिबर पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए. इस बीच, सिंह ने पुलिस की हिरासत से भागने की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि शुरुआत में सिंह पर चेतावनी के तौर पर गोली चलाई गई लेकिन वह नहीं रुका.


ये भी पढ़ेंPunjab: पंजाब में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था कैदी, शादी समारोह में डांस करते हुए दिखा, दो पुलिसकर्मी निलंबित