Chandigarh News: चंडीगढ़ कोर्ट में आज पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई होगी. एक्ट्रेस उपासना सिंह ने हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) समेत अन्य 14 लोगों के खिलाफ याचिका लगाई है. जिसको लेकर आज हरनाज कौर समेत अन्य लोगों के लिखित बयान दर्ज होने हैं. बीती 4 अगस्त को उपासना सिंह (Upasana Singh) ने चंडीगढ़ कोर्ट में केस दायर किया था. ये सारा विवाद पंजाबी फिल्म 'बाई जी कुटणगें' नाम की फिल्म को लेकर खड़ा हुआ है. 


हरनाज  के अलावा इन लोगों पर भी कोर्ट केस
एक्ट्रेस उपासना सिंह ने हरनाज कौर संधू के साथ-साथ द मिस यूनिवर्स आर्गनाइजेशन, सिटी ऑफ द हॉलीवुड फ्लोरिडा, टाइम्स ग्रुप सीआरएम, शैरी गिल, एमा सावल के खिलाफ याचिका लगाई है. उपासना सिंह ने इन सब से फिल्म के नुकसान की भरपाई के रूप में 1 करोड़ रुपए की मांग की है. उपासना सिंह का आरोप है कि 'बाई जी कुटणगें' नाम से वो एक फिल्म प्रोड्यूस कर रही थी जिसमें काम करने के लिए हरनाज कौर संधू ने हां की थी. जिसके बाद जब फिल्म बन गई तो हरनाज फिल्म के प्रमोशन के लिए नहीं आई. यहां तक की उसने फोन उठाने बंद कर दिए. उपासना सिंह का कहना है कि फिल्म के डायरेक्टर समीप कंग और प्रोड्यूसर्स ने भी हरनाज से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने बेकार गया. हरनाज कौर संधू जब मिस यूनिवर्स बनी तो उन्होंने मेल या मैसेज का जवाब भी नहीं दिया. जिसकी वजह से उनका बड़ा नुकसान हुआ. 


उपासना ने लगाया कांट्रैक्ट के उल्लंघन का आरोप
एक्ट्रेस उपासना सिंह का आरोप है कि मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज कौर संधू को पंजाब फिल्म इंडस्ट्री छोटी लगने लग गई है. उसे लगने लगा कि वो सिर्फ बॉलीवुड और हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के लिए बनी है. हरनाज को पंजाबी फिल्मों का हिस्सा बनकर गर्व महसूस होना चाहिए. 


यह भी पढ़ें: Punjab Police Recruitment 2023: पंजाब पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के 1746 पदों पर निकाली भर्तियां, ऐसे कर सकते हैं आवेदन