Punjab News:  पंजाब में पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ बीजेपी नेता गुरप्रीत सिंह कांगड़ को विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कनाड़ा जाने से रोक लिया गया. विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से कांगड़ के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करवाया गया था. जिसकी वजह से उन्हें विदेश जाने से रोक लिया गया. वहीं केस दर्ज ना होने के चलते उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है. 


आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई
आपको बता दें कि इसी साल जनवरी महीने में आय से अधिक संपत्ति के मामले में बीजेपी नेता गुरप्रीत सिंह कांगड़ के खिलाफ जांच शुरू की गई थी. विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से उन्हें पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था लेकिन वो पूछताछ में शामिल नहीं हो पा रहे थे. पूछताछ के लिए ना आने के लिए कांगड़ की तरफ से दलील की गई थी कि उन्होंने घुटनों का ऑपरेशन करवाया है, इसलिए जब तक वो फीट नहीं हो जाते उन्हें पूछताछ के लिए ना बुलाया जाए. इसके लिए उन्होंने विजिलेंस को अपना मेडिकल भेजा था. 


1 जून को फिर विजिलेंस ने किया तलब
वहीं जब विजिलेंस की टीम को पता चला कि बीजेपी नेता गुरप्रीत सिंह कांगड़ अपनी पार्टी के कार्यक्रमों और रैलियों में शामिल हो रहे है तो 1 जून को फिर विजिलेंस की तरफ से उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया गया. जिसके लिए उन्होंने 10 दिन का समय भी मांगा था. कांगड़ की तरफ से फिर कहा गया था कि वो घुटना बदलने के बाद फिजियोथेरेपी सत्र से गुजर रहे हैं. उनकी तरफ से कहा गया था कि विजिलेंस ब्यूरो के सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उन्होंने अपनी संपत्ति के अधिकाश कागजात जमा करवा दिए है, जल्द ही उनके सामने पेश भी हो जाएंगे. कांगड़ की तरफ से साफ-साफ कहा गया कि उनके पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है. बस उन्हें मेडिकल आधार पर कुछ समय चाहिए जिसके बाद वो खुद पूछताछ में शामिल होंगे.  


यह भी पढ़ें: Farmers Protest: पिपली में महापंचायत के बाद नेशनल हाईवे जाम, MSP और गिरफ्तार किसानों को रिहा करने की मांग