पंजाब में विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रदेश की पांच सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इन उम्मीदवारों में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह का नाम भी शामिल है. हरभजन सिंह को आप ने पंजाब राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है.


पंजाब की राजनीति में क्रिकेटर हरभजन के आने की पहले से खबरें थीं. हालांकि माना जा रहा था कि वह आप नहीं कांग्रेस में आ सकते हैं. क्योंकि हरभजन सिंह ने पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात थी. इस मुलाकात के बाद से ही ऐसा लग रहा था कि जल्द ही हरभजन सिंह राजनीति में आ सकते हैं.


अब आप की तरफ से हरभजन सिंह राज्यसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वैसे तो सभी को पता है कि हरभजन सिंह का कोई खास राजनीति अनुभव नहीं हैं, हालांकि हरभजन अब क्रिकेट की पिच से सीधे राजनीति में उतरे हैं. क्योंकि हाल ही में हरभजन ने दिसंबर में क्रिकेट की दुनिया से अलविदा कह दिया था. 


Punjab News: जानें कौन हैं पंजाब राज्यसभा चुनाव के लिए AAP के उम्मीदवार अशोक मित्तल


पंजाब में राज्यसभा की पांच सीटों के लिए 31 मार्च को चुनाव होने जा रहा और इस चुनाव के लिए हरभजन ने अपना नामांकन भी किया है. हरभजन क्रिकेट के अलावा समाज सेवा भी करते नजर आते हैं. कोरोना महामारी के समय हरभजन ने लंगर लगा कर भूखे लोगों को भोजन खिलाया था, उनके इस काम की काफी तारीफ की गई थी.


अगर क्रिकेट में हरभजन के रिकॉर्ड डालें तो घरेलू क्रिकेट के अलावा उन्होंने इंटरनेशनल मैचों में भी धमाल मचाया है. पंजाब के जालांधर में जन्मे हरभजन अपनी खतरनाक गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे. इन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट, 236 मैचों में 269 विकेट और 28 टी20 मैचों में 25 विकेट चटकाए हैं.