Haryana News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का INDIA गठबंधन को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने में सक्षम है, INDIA गठबंधन लोकसभा चुनावों के लिए हुआ है. इसके साथ ही हुड्डा ने हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस तो अकेले ही चुनाव लड़ने वाली है बाकि जिन पार्टियों को गठबंधन करना हो वो कर ले. 


बाढ़ को लेकर निशाने पर रही सरकार
वहीं प्रदेश में बाढ़ को लेकर हुड्डा ने हरियाणा सरकार सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा सरकार अगर समय पर कदम उठाती तो प्रदेश में बाढ़ के हालात नहीं बनते. हुड्डा ने सरकार से बाढ़ की वजह से हुए नुकसान की भरपाई जल्द करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि किसानों को 40 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए और बाढ़ की वजह से जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है उन्हें 20 लाख रुपए आर्थिक सहायता दी जाए. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जो प्रबंध किए जाने से वो नहीं किए गए इसलिए लोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ा. राज्य में भारी बारिश के बाद भी ड्रेन की सफाई नहीं कराई गई और ना ही अवैध खनन को रोका गया.  


पोर्टल को लेकर सरकार को घेरा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया है. कई जगहों पर खेतों में 3 फुट से 6 फुट तक पानी भरा हुआ है. बाढ़ के पानी ये मौजूदा फसल तो पूरी तरह खत्म हुई ही है अगली फसल भी पैदा नहीं हो पाएगी. उन्होंने फसलों के नुकसान की जानकारी सरकारी पोर्टल पर देने को लेकर सवाल उठाया है उन्होंने कहा कि किसानों को पोर्टल चलाना आता नहीं और सरकार पोर्टल के नाम पर मुआवजा देने में देरी कर रही है. उन्होंने कहा कि मौजूदा हरियाणा सरकार पोर्टल पर आधारित हो गई है. अगर ऐसा है तो फिर किसी मंत्री, मुख्यमंत्री और सरकारी अफसर की जरूरत नहीं है. सरकार को पोर्टल का बहाना छोड़कर बाढ़ पीड़ितों की तुरन्त मदद करनी चाहिए.


यह भी पढ़ें: Khalistani Terrorist: खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने फिर अलापा भारत विरोधी राग, 15 अगस्त को लेकर दी ये धमकी