Punjab Budget News: पंजाब में इस समय बजट सत्र चल रहा है. कल यानी शुक्रवार को पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा (Harpal Cheema) पंजाब का बजट पेश करेंगे. हरपाल चीमा तकरीबन 11 बजे पंजाब का बजट पेश करेंगे. बजट पेश करने के बाद वह प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और फिर कैबिनेट की मीटिंग लेंगे. इससे पहले गुरुवार को पंजाब बजट सत्र के तीसरे दिन विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. एक तरफ जहां कांग्रेस (Congress) विधायक सुखपाल खैरा (Sukhpal Khaira) के ट्वीट को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ तो वहीं दूसरी ओर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के माता-पिता अपने बेटे की हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सदन के बाहर धरने पर बैठ गए, जिसके बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने प्रदेश सरकार को घेरना शुरू किया.


इसके अलावा बजट सत्र के दौरान सीएम भगवंत मान और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के बीच तीखी बहस देखने को मिली. बाजवा ने सत्र के दौरान कहा कि कांग्रेस भी अब भ्रष्टाचारियों की पोल खोलने वाली है और मान साहब भी अब बचने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि सिसोदिया के बाद अब कई और अंदर जाने वाले हैं.


अडानी को लेकर कांग्रेस पर उठाए सवाल


इस पर सीएम मान ने कहा कि जो करना है कर लो. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस मोदी और अडानी के रिश्ते पर तो सवाल उठाती है, लेकिन छत्तीसगढ़ और राजस्थान की सरकारों ने जो खदानें दे रखी हैं, उनका कोई जिक्र नहीं करता. इसके अलावा जब सीएम मान ने कहा कि माना मेरी कमीज पर लाखों दाग हैं पर खुदा का शुक्र है कि धब्बा नहीं है तो इस पर बाजवा ने कहा कि धब्बा नहीं अब तो कमीज ही फटने वाली है.


'कैंसर पीड़ितों को मुफ्त यात्रा की सुविधा दे रही सरकार'


वहीं सत्र के दौरान बोलते हुए आप नेता लालजीत भुल्लर ने कहा कि हमारी सरकार ने कैंसर पीड़ितों को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की है, उन्होंने कहा कि मुफ्त यात्रा के लिए बस पास बनाए जाएंगे. 


ये भी पढ़ें- Punjab: पंजाब विधानसभा में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मुद्दे पर हंगामा, कांग्रेस ने किया वॉकआउट